डाक विभाग में निकली भर्ती, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 202 पद खाली; जानें आवेदन की प्रक्रिय

डाक विभाग में निकली भर्ती, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 202 पद खाली; जानें आवेदन की प्रक्रिय


अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और पोस्ट ऑफिस में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. तमिलनाडु डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 202 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वे सभी युवा आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए. आवेदन करते समय कंप्यूटर योग्यता का प्रमाण पत्र देना आवश्यक है.

आयु सीमा

हालांकि इस भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है, लेकिन सामान्यत: डाक विभाग की भर्तियों में 18 से 27 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है.

क्या मिलेगा वेतन?

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख और पैटर्न की जानकारी विभाग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tamilnadupost.cept.gov.in पर जाएं.
  2. भर्ती से जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और उसमें दिए गए फॉर्म को ध्यान से भरें.
  3. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट जैसे – शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  4. पहचान पत्र, कंप्यूटर प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि फॉर्म के साथ संलग्न करें.
  5. आवेदन फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद उसे संबंधित डिविजनल ऑफिस या कंट्रोलिंग यूनिट के पते पर 2 जुलाई 2025 से पहले भेज दें.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights