मिर्जापुर की अनुष्का ने कर दिया कमाल, बिना कोचिंग के पास की नीट परीक्षा, जानिए सफलता का राज

मिर्जापुर की अनुष्का ने कर दिया कमाल, बिना कोचिंग के पास की नीट परीक्षा, जानिए सफलता का राज


Last Updated:

Neet Exam Result 2025 : मिर्जापुर की अनुष्का जायसवाल ने बिना कोचिंग के नीट परीक्षा में 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्होंने घर से ऑनलाइन तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता पाई. परिवार में खुशी का माहौल है…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • अनुष्का जायसवाल ने बिना कोचिंग के नीट में 99.25% अंक हासिल किए.
  • दूसरे प्रयास में सफलता पाई, घर से ऑनलाइन तैयारी की.
  • परिवार में खुशी का माहौल, अनुष्का की मेहनत रंग लाई.

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : कहते हैं कि जब जज्बा कुछ करने का हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखती हैं. यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली अनुष्का जायसवाल ने बिना कोचिंग गए  नीट की परीक्षा (Neet Result 2025) में 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इंटरमीडिएट के बाद अनुष्का बिना कोचिंग  गए घर से ऑनलाइन तैयारी की और दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा  क्वालीफाई की है. अनुष्का ने कहा कि ध्यानपूर्वक और बेहतर प्लान से पढ़ाई के बाद उन्हें ये सफलता  मिली है.

मिर्जापुर जिले के रमईपट्टी के रहने वाले सतीश कुमार जायसवाल एलआईसी में एजेंट हैं. मां मोनिता जायसवाल गृहणी हैं. सतीश की बेटी अनुष्का जायसवाल का पढ़ाई में अधिक मन लगता था. 10वीं की परीक्षा में अनुष्का ने 91.06 प्रतिशत और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद अनुष्का नीट की तैयारी में जुट गई, उन्हें दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त हई. नीट की परीक्षा में अनुष्का को 99.25 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग 7104 है.

ऐसे की तैयारी 

अनुष्का जायसवाल ने लोकल 18 से बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. हमने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई की. ध्यानपूर्वक पढ़ाई से चीजें आसान हो जाती हैं. नीट की तैयारी के लिए मैं कहीं बाहर नहीं गई. मैंने घर पर रहकर ही तैयारी की. क्योंकि, पढ़ाना टीचर को होता है और पढ़ना बच्चों का काम होता है. घर पर पढ़ने से चीजें आसान रहती हैं और माहौल बेहतर रहता है. इंटरनेट पर हर चीजें उपलब्ध है, जहां पढ़ाई को लेकर टिप्स और ट्रिक्स मिलता रहता है.

सोशल मीडिया का नहीं करते थे प्रयोग

अनुष्का जायसवाल ने बताया कि हमारा कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. अगर काम रहता था तो पिता का फ़ोन प्रयोग करते हैं. वहीं, उसी फ़ोन से दोस्तों से बात करते थे. नीट के लिए तीन विषय जरुरी है. जिसपर मैंने ध्यान दिया और फोकस करके पढ़ाई की. जो भी बच्चे तैयारी करना चाहते हैं. वह जहां से पढ़ाई कर रहे हैं, वहां की एक भी लेक्चर मिस नहीं करें. डेली वर्क पूरा करें. टास्क पूरा करते रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी.

परिवार में है खुशी का माहौल 

पिता सतीश जायसवाल ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि बिटिया ने मेहनत से सफलता प्राप्त की है. पिछले वर्ष भी बेहतर नंबर मिले थे. जिससे उम्मीद थी कि इस बार जरूर सफलता मिलेगी. बिटिया ने हमसे जो अपेक्षाएं रखीं. हमने उसे पूरा किया. मां मोनिता ने बताया कि बिटिया के ऊपर पूरा ध्यान था. हम लोगों की तरफ से कोई दबाव नहीं था. अब सफलता मिलने के बाद बहुत खुशी है. शब्दों में हम बयां नहीं कर सकते हैं.

homecareer

मिर्जापुर की अनुष्का ने कर दिया कमाल, बिना कोचिंग के पास की नीट परीक्षा



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights