ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी mptransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों में सबसे अधिक भर्ती सहायक अभियंता और लाइन परिचारक की होगी. इसके अलावा विधि अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता के लिए भी पर्याप्त पद खाली हैं. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगी.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र की योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ कुछ पदों के लिए अनुभव भी जरूरी हो सकता है. वेतनमान पद के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है, जो लगभग 19,500 रुपये से शुरू होकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक जा सकता है.

आवेदन शुल्क भी वर्ग के अनुसार तय किया गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये, जबकि मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

आयु सीमा की बात करें तो अधिकांश पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और कुछ पदों जैसे लाइन परिचारक के लिए 18 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सामान्य पुरुषों के लिए 40 वर्ष है, जबकि महिलाओं और आरक्षित वर्गों के लिए यह सीमा 45 वर्ष तक जाती है.

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से की जाएगी. परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे. अगर दो उम्मीदवारों के अंक बराबर आते हैं, तो दसवीं की मार्कशीट के आधार पर चयन होगा.
Published at : 28 Jun 2025 09:42 PM (IST)
नौकरी फोटो गैलरी
नौकरी वेब स्टोरीज