RITES में नौकरी का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख मिलेगी सैलरी

RITES में नौकरी का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख मिलेगी सैलरी


सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग और प्लानिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) ने कई पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती तकनीकी और योजना से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लिए की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका?

ये भर्ती अभियान 18 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए. इसके तहत बी.आर्क (B.Arch), बीई/बीटेक (BE/B.Tech), एमई/एमटेक (ME/M.Tech), एमए इन इकोनॉमिक्स या ट्रांसपोर्ट प्लानिंग (MA Economics/Transport Planning), और बी.प्लान (B.Plan) जैसी योग्यताएं मांगी गई हैं. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए.

उम्र सीमा क्या है?

पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 से 41 वर्ष तक निर्धारित की गई है. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

कितनी देनी होगी आवेदन फीस?

जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये + टैक्स, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग को 300 रुपये + टैक्स के साथ आवेदन करना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. अंतिम चयन पूरी प्रक्रिया में प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी?

राइट्स लिमिटेड की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने शानदार वेतन मिलेगा. सैलरी 40,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है. यह पोस्ट और अनुभव के अनुसार तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट rites.com/Career पर जाएं
  • इसके बाद फिर होमपेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें
  • अब उम्मीदवार फिर मांगी गई जानकारी भरें
  • फिर उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें
  • इसके बाद उम्मीदवार फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करें
  • फिर उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रखें

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

भारत-बांग्लादेश सीरीज पर सस्पेंस बरकरार:  BCB अध्यक्ष बोले- BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार, अगस्त में नहीं तो बाद में होगी सीरीज

भारत-बांग्लादेश सीरीज पर सस्पेंस बरकरार: BCB अध्यक्ष बोले- BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार, अगस्त में नहीं तो बाद में होगी सीरीज

तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा..भारत को सुधारनी होंगी ये 3 गलतियां, ENG से कड़ी टक्कर

तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा..भारत को सुधारनी होंगी ये 3 गलतियां, ENG से कड़ी टक्कर

Recent Posts