उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, इसलिए समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण (Registration) भी जरूरी है. अच्छी बात यह है कि इस पद के लिए किसी प्रकार के अनुभव की अनिवार्यता नहीं रखी गई है.

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और अनुभव के अंक के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार स्कोरिंग होगी.

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/BC/EBC/EWS वर्ग के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. SC/ST (केवल बिहार के निवासी) 150 रुपये शुल्क और महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी) को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य राज्य के सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये का शुल्क देना होगा.
Published at : 26 Apr 2025 06:56 AM (IST)
शिक्षा फोटो गैलरी
शिक्षा वेब स्टोरीज