इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई


Indian Navy Agniveer Musician Recruitment 2025: गाने और बजाने का शौक है लेकिन देश की सेवा भी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आ गया है इंडियन नेवी ने अग्निवीर एमआर म्यूजिशियन की नई भर्ती निकाली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है फॉर्म अभी शुरू नहीं हुए हैं तो जैसे फॉर्म भरना शुरू होंगे आप अपना ये सपना पूरा करने की ओर पहला कदम बढ़ा सकतें हैं.

नौ सेना की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा पास की होनी चाहिए.  इस भर्ती में केवल अविवाहित महिला और अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए ‘अविवाहित’ होने का सर्टिफिकेट भी देना होगा. वहीं भारतीय नौसेना में चार साल के कार्यकाल में अग्निवीरों को शादी करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट एजुकेशन और डिजिटल एजुकेशन पर क्या कर रही सरकार? जानें अब तक का पूरा हाल

शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों के पास संगीत की दक्षता और योग्यता होनी चाहिए इसमें लय, सुर और एक पूरा गीत गाने की सटीकता होनी चाहिए उम्मीदवारों को भारतीय या विदेशी मूल के किसी भी यंत्र पर वास्तविक व्यावहारिक कौशल भी होना चाहिए कीबोर्ड/स्ट्रिंग/विंग इंस्ट्रूमेंट्स/ड्रम किट या भारतीय/विदेशी मूल के किसी भी साधन में विशेषज्ञता हासिल होनी चाहिए योग्यता संबंधित ये जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा
इस 10वीं पास पास वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 दोनों डेट्स के बीच में होना चाहिए.

सैलरी क्या होगी
अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 30000 रुपये होगी जोकि वार्षिक रूप से अपडेट होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन 5 जुलाई से नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर शुरू होंगे अभ्यर्थी आखिरी तारीख 13 जुलाई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मातृ भाषा में पढ़ाई से लेकर जॉब क्रिएशन तक, शिक्षा मंत्री ने बताया NEP लागू होने के बाद क्या होंगे बदलाव

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

ये पांच काम करने से आपको कभी नहीं आएगा हार्ट अटैक, तुरंत कर लीजिए नोट

ये पांच काम करने से आपको कभी नहीं आएगा हार्ट अटैक, तुरंत कर लीजिए नोट

‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर प्रियदर्शन ने तोड़ी चुप्पी:  डायरेक्टर बोले – अक्षय, सुनील और परेश ने सभी मतभेद सुलझा लिए, तीनों साथ करेंगे फिल्म

‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर प्रियदर्शन ने तोड़ी चुप्पी: डायरेक्टर बोले – अक्षय, सुनील और परेश ने सभी मतभेद सुलझा लिए, तीनों साथ करेंगे फिल्म