बिहार में ड्राइवर कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया

बिहार में ड्राइवर कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी भर्ती प्रक्रिया


बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक और सुनहरा मौका सामने आया है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नियुक्तियां बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों, इकाइयों और विशेष सशस्त्र पुलिस बलों में की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2025 से शुरू होंगे, और इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उनके पास हल्का या भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. शारीरिक मानकों की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी, सीना 81 सेमी (बिना फुलाए) और 86 सेमी (फुलाने के बाद) होनी चाहिए.

उम्र सीमा

उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष, ओबीसी की 27 वर्ष, ओबीसी महिला की 28 वर्ष, और एससी/एसटी वर्ग की 30 वर्ष तय की गई है. उम्र की गणना 10वीं कक्षा के प्रमाण-पत्र में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी.

सैलरी कितनी?

इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 तक मासिक वेतन मिलेगा. यह वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार तय किया गया है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन के लिए SC/ST और बिहार के मूल निवासियों को 180 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी को 675 रुपये शुल्क देना होगा.

ऐसे होगा चयन

अब बात करें चयन प्रक्रिया की. उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा, फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), उसके बाद मोटर वाहन चालक परीक्षा और अंत में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. हर चरण में सफल होना अनिवार्य होगा.

कैसे अप्लाई करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां दिए गए ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सेव रखें.

ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights