सिविल सेवा में चूके तो क्या, अब निजी सेक्टर में मिलेगी नई राह; जानें कैसे

सिविल सेवा में चूके तो क्या, अब निजी सेक्टर में मिलेगी नई राह; जानें कैसे


नई दिल्ली के रहने वाले 32 वर्षीय अरुण कुमार ने अपनी जवानी के कई साल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगा दिए. हर बार की तरह इस बार भी वे फाइनल कट-ऑफ लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. ऐसे में उनके पास एक बार फिर से जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की चुनौती थी. लेकिन अब UPSC ने ऐसे हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई खिड़की खोल दी है, जो अंतिम चयन लिस्ट में नहीं आ पाए हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अब ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एक नई सेवा शुरू की है, जो सिविल सेवा परीक्षा तो पास नहीं कर पाए, लेकिन जिनके पास मेहनत, अनुशासन और प्रशासनिक सोच का अनुभव है. आयोग ने एक विशेष पोर्टल शुरू किया है, जहां ये उम्मीदवार निजी कंपनियों के लिए अपनी प्रोफाइल साझा कर सकते हैं.

इस पहल का उद्देश्य है कि इन उम्मीदवारों को उनकी काबिलियत के हिसाब से वैकल्पिक करियर का मौका मिल सके. निजी कंपनियां अब इन प्रोफाइल्स को देख सकेंगी और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के लिए आमंत्रित कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अरुण जैसे हजारों युवाओं को मिलेगा फायदा

अरुण कुमार जैसे कई उम्मीदवारों ने UPSC की तैयारी में अपनी उम्र और ऊर्जा लगा दी है. कुछ तो इंटरव्यू तक पहुंचते हैं, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाता. ऐसे में न तो उन्हें कोई सरकारी नौकरी मिलती है और न ही वे निजी क्षेत्र में सीधे घुस पाते हैं क्योंकि उनका पूरा अनुभव UPSC की तैयारी तक सीमित रहा होता है.

अरुण ने एक पब्लिक स्कूल में एंट्री-लेवल एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर काम करना शुरू किया था, लेकिन उन्हें अपनी काबिलियत के मुताबिक काम और पहचान नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में एक दिन उन्हें एक कॉर्पोरेट कंपनी से फोन आया, जिसमें उन्हें उनके UPSC बैकग्राउंड के आधार पर एक बेहतर नौकरी का प्रस्ताव दिया गया. यह उनके लिए एक नई शुरुआत थी.

कैसे करेगा काम?

ऐसे उम्मीदवार जिनका नाम सिविल सेवा की अंतिम सूची में नहीं है, वे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. निजी कंपनियां इस पोर्टल पर जाकर उम्मीदवारों की प्रोफाइल देख सकती हैं. योग्य उम्मीदवारों को कंपनियों की ओर से इंटरव्यू और नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

Video | First time I hear Shashi Tharoor ‘stammer’ — Congress MP ‘fumbles’ as nephew grills him on THIS question | Mint

Video | First time I hear Shashi Tharoor ‘stammer’ — Congress MP ‘fumbles’ as nephew grills him on THIS question | Mint

राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई:  बेटी सुनैना ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- पापा अब पहले से बेहतर हैं, चिंता की कोई बात नहीं

राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई: बेटी सुनैना ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- पापा अब पहले से बेहतर हैं, चिंता की कोई बात नहीं