कम-पढ़े लिखे कैंडिडेट्स के लिए MP हाई कोर्ट में निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

कम-पढ़े लिखे कैंडिडेट्स के लिए MP हाई कोर्ट में निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल


अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर ने चतुर्थ श्रेणी (4th Class) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. किसी भी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं, यदि फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाए, तो उसे 1 जून 2025 तक सुधारा जा सकता है.

8वीं से 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती में वे सभी युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हो. कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव भी जरूरी है. उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

कुल 78 पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 78 पद भरे जाएंगे, जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अलावा लिफ्टमैन और वाहन चालक के पद भी शामिल हैं.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 69 पद
लिफ्टमैन- 1 पद
वाहन चालक- 8 पद

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी ‘अल्माज-आंतेय’ की कहानी!

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे. सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP मिलेगा. इसके बाद लॉग इन कर के फॉर्म भरा जा सकता है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है. SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में कैसे बनते हैं एयर मार्शल? जानें फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर चीफ मार्शल तक की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 2600 पदों पर निकली वैकेंसी

ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 2600 पदों पर निकली वैकेंसी

HBSE 10th Result 2025 live: कुछ घंटे बाद घोषित होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

HBSE 10th Result 2025 live: कुछ घंटे बाद घोषित होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पढ़ें ताजा अपडेट