इस भर्ती में कुल 314 पदों में से 74 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. सभी नियुक्तियां मेडिकल कॉलेजों में 24 अलग-अलग ब्रॉड स्पेशियलिटी विषयों के लिए की जाएंगी, जैसे मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, पीडियाट्रिक्स आदि.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी जन्म 2 जनवरी 1980 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या MCI/NMC से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क कितना है?
इस भर्ती की खास बात यह है कि सभी वर्गों के लिए आवेदन पूरी तरह मुफ्त है. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ओडिशा मेडिकल एजुकेशन सर्विस रूल्स 2021 के अनुसार किया जाएगा. चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसमें विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे और मेरिट के आधार पर ही फाइनल चयन होगा.
यह भी पढ़ें-
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
- फिर “Assistant Professor Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
- अब उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- फिर आवेदन की कॉपी का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें-
बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI