CISF में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

CISF में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई


अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और ड्राइविंग में भी रुचि रखते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 403 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है, जो देश की सुरक्षा से जुड़कर सेवा करना चाहते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही खेल और एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पूरी योग्यता और पात्रता से संबंधित जानकारी CISF की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर पढ़ लें.

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल, EWS और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में मेडिकल परीक्षा आयोजित होगी. इन सभी स्टेप्स को पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी ‘अल्माज-आंतेय’ की कहानी!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

Rewa Job Fraud: रीवा में सरकारी नौकरी का झांसा, दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर, छात्र से 1.60 लाख की ठगी

Rewa Job Fraud: रीवा में सरकारी नौकरी का झांसा, दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर, छात्र से 1.60 लाख की ठगी

Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन

Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन