फोटोग्राफी में बनाना है करियर, नहीं जाना होगा बिहार के बाहर, जानें पूरा नियम

फोटोग्राफी में बनाना है करियर, नहीं जाना होगा बिहार के बाहर, जानें पूरा नियम


Last Updated:

Aryabhatt Gyan University Admission: पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने राज्य का पहला पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संचालि…और पढ़ें

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना 
पटना: अगर आपकी दिलचस्पी फोटोग्राफी में है और आप इसके तकनीकी पहलुओं को सीखकर इस फील्ड में प्रोफेशनल तरीके से अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अब इसके लिए आपको बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. बिहार में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी कोर्स की शुरुआत की गई है. पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने राज्य का पहला पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संचालित होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि यह कोर्स बिहार के युवाओं को रोजगार का नया अवसर पैदा करेगा.

कौन ले सकता है इस कोर्स में एडमिशन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी का कोर्स एक साल का है. किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास स्टूडेट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है. इच्छुक स्टूडेंट्स आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस कोर्स के जरिए कैमरा हैंडलिंग, फ्रेम सेटिंग, फोटो एडिटिंग, लाइटिंग, एक्सपोजर और विजुअल नैरेशन जैसे तमाम तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी.

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेट्स प्रोफेशनल तरीके से कैमरे पर काम कर सकते हैं. खुद का रोजगार कर सकते हैं या फिर किसी बड़े ब्रांड के साथ जुड़कर भी अपना कैरियर बना सकते हैं. एसजेएमसी प्रभारी डॉ. मनीषा प्रकाश ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद खुद का स्टूडियो, यूट्यूब चैनल या डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं. छात्रों को प्रोजेक्ट, पोर्टफोलियो निर्माण, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से संवाद और प्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी.

ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है फ्री व्यवस्था
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मदद से 5 महीने का फिल्म मेकिंग का कोर्स भी चलाया जा रहा है. यह कोर्स अल्पसंख्यक समुदाय के स्नातक युवाओं के लिए पूरी तरह निःशुल्क है. इन कोर्सों में चयनित छात्रों को 1,000 रुपए की सिक्योरिटी मनी बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन को जमा करनी होगी. कोर्स पूरा होने बाद फीस वापस कर दी जाएगी.

इन कोर्सों में हो रहा है एडमिशन
विवि में स्कूल ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी 20 सीटें पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के अंतर्गत एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन फिल्ममेकिंग में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन साइंस कम्युनिकेशन में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में 30 सीट और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड ऑनलाइन जर्नलिज्म में 30 सीटों पर नामांकन हो रहा है. स्कूल ऑफ ज्योग्राफिकल स्टडीज में एमए इन जियोग्राफी 50 सीटों पर नामांकन होगा. स्कूल ऑफ रिवर स्टडीज के एमएससी इन रिवर साइंस एंड मैनेजमेंट 20 सीट, एमटेक इन वॉटर रिसोर्स इंजीनियरिंग 24 सीटों पर नामांकन होगा.

homebihar

फोटोग्राफी में बनाना है करियर, नहीं जाना होगा बिहार के बाहर, जानें पूरा नियम



Source link

Loading

More From Author

JPSC Result: इसे कहते हैं ताबड़तोड़ तैयारी, 5 साल पहले फेल हुए, पर नहीं मानी हार, अब किसान का बेटा बनेगा DSP

JPSC Result: इसे कहते हैं ताबड़तोड़ तैयारी, 5 साल पहले फेल हुए, पर नहीं मानी हार, अब किसान का बेटा बनेगा DSP

‘Sindoor toh ujad gaya’: Jaya Bachchan fumes in Rajya Sabha, asks ‘why did you name it Operation Sindoor’ | Watch | Mint

‘Sindoor toh ujad gaya’: Jaya Bachchan fumes in Rajya Sabha, asks ‘why did you name it Operation Sindoor’ | Watch | Mint