कोचिंग से लेकर बिजनेस ट्रेनिंग तक फ्री!बोकारो में विस्थापित युवाओं के लिए मौका

कोचिंग से लेकर बिजनेस ट्रेनिंग तक फ्री!बोकारो में विस्थापित युवाओं के लिए मौका


Last Updated:

Bokaro Youth Employment: बोकारो जिला प्रशासन और बीएसएल द्वारा 11 अगस्त 2025 को विस्थापित युवाओं के लिए परामर्श और आवेदन शिविर आयोजित होगा. इसका उद्देश्य युवाओं को निःशुल्क टेक्निकल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प…और पढ़ें

कोचिंग से लेकर बिजनेस ट्रेनिंग तक फ्री!बोकारो में विस्थापित युवाओं के लिए मौकाबोकारो टाऊन हॉल की तस्वीर 
बोकारो: बोकारो जिले के विस्थापित गांवों के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की संयुक्त पहल से जिले के विस्थापित गांवों के वैध प्रमाणपत्रधारी युवाओं के लिए एक दिवसीय परामर्श और आवेदन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को दोपहर 3:00 बजे से न्यू टाउन हॉल में आयोजित होगा. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विस्थापित युवाओं को विभिन्न निःशुल्क टेक्निकल प्रशिक्षण और कोचिंग कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें रोजगार, स्वरोजगार और सरकारी/निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए तैयार करना है. इस कौशल विद्या मंदिर कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपने करियर के लिए नए अवसर और मार्गदर्शन मिलेगा.

इन क्षेत्रों में मिलेगा लाभ

युवाओं को सरकारी, पीएसयू, निजी नौकरियों की प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी.  साथ ही, युवाओं को विभिन्न उद्योगों और व्यवसायों में जरूरी कौशल सिखाने के लिए रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्लेसमेंट की भी सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, युवाओं को सफल व्यवसाय और एंटरप्रेन्योरशिप को विकसित करने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम की जानकारी भी दी जाएगी.

जानें चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन संस्थान द्वारा परामर्श, दस्तावेजों की जांच और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और चयन पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर होगा.

कौन कर सकते हैं आवेदन?

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिनके पास वैध विस्थापित पंजीकरण प्रमाणपत्र होगा. इस शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं. आवेदक का वैध विस्थापित पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं/स्नातक), जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार के नए फोटो और अन्य दस्तावेज जरूर लाएं.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

कोचिंग से लेकर बिजनेस ट्रेनिंग तक फ्री!बोकारो में विस्थापित युवाओं के लिए मौका



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights