Rojgar News: Flipkart और MRF में नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 सीटों पर होगा चयन, इतनी होगी सैलरी

Rojgar News: Flipkart और MRF में नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 सीटों पर होगा चयन, इतनी होगी सैलरी


Last Updated:

Jobs In Chapra: Flipkart और MRF Limited में 100 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन छपरा के दरियापुर BSDC ब्लॉक कैंपस में 11 सितंबर 2025 को किया जाएगा.

छपराः छपरा के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के उद्देश्य से नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में M/S Cll-MCC पटना के द्वारा Flipkart एवं MRF Limited हेतू 100 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आयोजन दरियापुर BSDC ब्लॉक कैंपस में 11 सितंबर 2025 को किया जाएगा.

50-50 सीटों पर होना है चयन

Flipkart में पैकिंग के लिए 12वीं अथवा स्नातक पास 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिनकी उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होगी. इन अभ्यर्थियों को 18,500 रुपये वेतन के रूप में दिया जाएगा और जॉब लोकेशन तेलंगाना रहेगी. इसके अलावा, MRF Limited के लिए Trainee के 50 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों को 12वीं पास एवं उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है. इन अभ्यर्थियों को भी 18,500 रुपये वेतन दिया जाएगा और रोजगार तमिलनाडु में दिया जाएगा.

यहां निबंधन जरूरी

इस संबंध में नियोजन अधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन nsc.gov.in पर हो. इसके लिए कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. इसके साथ ही, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन को लेकर संपर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेते हैं तो उन्हें कैंप में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कैंप स्थल पर ही निबंध की व्यवस्था रहेगी ताकि जो अभ्यर्थी निबंध करने से वंचित रह गए हैं, उनका निबंधन किया जा सके.

रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैंप में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया है.

homecareer

Flipkart और MRF में नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 सीटों पर होगा चयन, पहुंचे यहां



Source link

Loading

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights