बिहार में निकली परियोजना प्रबंधक की भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार में निकली परियोजना प्रबंधक की भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने उद्योग विभाग में परियोजना प्रबंधक के 9 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स इसके लिए 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के जीरे कुल 9 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें 3 पद अनारक्षित, 1 पद EWS, 3 पद SC, 1 पद OBC और 1 पद OBC महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

भर्ती के जीरे कुल 9 पदों पर नियुक्ति होगी, जिनमें 3 पद अनारक्षित, 1 पद EWS, 3 पद SC, 1 पद OBC और 1 पद OBC महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

शैक्षणिक योग्यता के तहत संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री, अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी/भौतिक विज्ञान/रसायन शास्त्र में ऑनर्स डिग्री, AICTE से मान्यता प्राप्त MBA/PG डिप्लोमा, फार्मेसी की डिग्री या CA की सदस्यता आवश्यक है.

शैक्षणिक योग्यता के तहत संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री, अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी/भौतिक विज्ञान/रसायन शास्त्र में ऑनर्स डिग्री, AICTE से मान्यता प्राप्त MBA/PG डिप्लोमा, फार्मेसी की डिग्री या CA की सदस्यता आवश्यक है.

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 से 42 वर्ष (श्रेणीवार) तय की गई है.

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 से 42 वर्ष (श्रेणीवार) तय की गई है.

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (सिर्फ सामान्य ज्ञान आधारित), लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-9 मिलेगा.

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (सिर्फ सामान्य ज्ञान आधारित), लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-9 मिलेगा.

आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये है. हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने आधार संख्या दर्ज नहीं की होगी, उन्हें अतिरिक्त 200 रुपये Biometric Fee देनी होगी.

आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये है. हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने आधार संख्या दर्ज नहीं की होगी, उन्हें अतिरिक्त 200 रुपये Biometric Fee देनी होगी.

Published at : 11 Sep 2025 07:14 PM (IST)

Preferred Sources



Source link

Loading

More From Author

शाहरुख खान बने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों का सहारा, 1500 परिवारों तक पहुंचाई मदद

शाहरुख खान बने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों का सहारा, 1500 परिवारों तक पहुंचाई मदद

फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री की बारीकियों बात करते हुए कहा:  क्रिएटिव फील्ड में बिजनेस अहम रोल निभाता है, ऑडियंस की पसंद भी बहुत जरूरी

फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री की बारीकियों बात करते हुए कहा: क्रिएटिव फील्ड में बिजनेस अहम रोल निभाता है, ऑडियंस की पसंद भी बहुत जरूरी