10वीं पास युवाओं के लिए सुजुकी मोटर्स ने निकालीं बंपर जॉब्स, काम सीखने के साथ मिलेगी इतनी सैलरी

10वीं पास युवाओं के लिए सुजुकी मोटर्स ने निकालीं बंपर जॉब्स, काम सीखने के साथ मिलेगी इतनी सैलरी


अगर आपने 10वीं पास कर ली है और नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए है. सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) में 500 पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए 11 अप्रैल को लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक दिन का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया जा रहा है. 

काम सीखने के साथ मिलेगी सैलरी

इस भर्ती ड्राइव के जरिए चयनित युवाओं को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के तहत न सिर्फ काम करने का मौका मिलेगा, बल्कि हर महीने 15,067 रुपये की सैलरी भी मिलेगी. साथ ही, दो साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें आईटीआई एनसीवीटी का सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 1007 पदों पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

10वीं पास (अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों के साथ), कम से कम 40% अंक हो, उम्र सीमा: 18 से 21 साल (11 अप्रैल 2025 को) हो. बता दें कि यह मौका फिलहाल सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी और फोटोकॉपी लेकर पहुंचना होगा.

यह भी पढ़ें: बच्चे का करियर बनाना है तो 10वीं से पहले कराएं ये प्रोफेशनल कोर्स, कसम से बन जाएगी लाइफ

अभ्यर्थियों को करना होगा यह काम

इसके जॉब के लिए अभ्यर्थियों को 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे तक लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्लेसमेंट हॉल में पहुंचना होगा. यह पहल रोजगार और स्किल डिवेलपमेंट के तहत की गई है, जिसका मकसद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक स्किल्स देना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

यह भी पढ़ें: झारखंड में वैज्ञानिक सहायक के पदों पर निकली भर्ती, 2 मई से शुरू होंगे आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

भाजपा ने TMC सांसदों के बहस के वीडियो शेयर किए:  कल्याण बनर्जी-महिला नेता में बहस हुई; ममता का नेताओं को निर्देश- शांत रहें

भाजपा ने TMC सांसदों के बहस के वीडियो शेयर किए: कल्याण बनर्जी-महिला नेता में बहस हुई; ममता का नेताओं को निर्देश- शांत रहें

OnePlus 13, Nord 4 पर आया छप्‍परफाड़ ड‍िस्‍काउंट, शुरू हो गई है OnePlus Red Rush Days सेल

OnePlus 13, Nord 4 पर आया छप्‍परफाड़ ड‍िस्‍काउंट, शुरू हो गई है OnePlus Red Rush Days सेल