क्या USA में भारतीयों और अमेरिकियों को अलग-अलग मिलती है सैलरी, जानें कितना होता है अंतर?

क्या USA में भारतीयों और अमेरिकियों को अलग-अलग मिलती है सैलरी, जानें कितना होता है अंतर?



आजकल ज्यादातर भारतीय लोग विदेश जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं, जिसके चलते सऊदी अरब, कनाडा, यूएई समेत कई अन्य देशों में भारतीयों की काफी आबादी देखने को मिलती है. अपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग नौकरी के लिए अमेरिका जाने का सपना देखते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि बाकी देशों के मुकाबले अमेरिका में मिलने वाली सैलरी काफी अधिक होती है. क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों और अमेरिकियों को अलग-अलग सैलरी मिलती है? आइए आपको बताते हैं कि USA में अमेरिकियों और भारतीयों की सैलरी में कितना अंतर होता है?

USA में भारतीयों को कितनी मिलती है सैलरी?

भारत से USA नौकरी करने जाने वाले अधिकतर लोग वहां अच्छी पोस्ट पर काम करते हैं, जैसे डॉक्टर, इंजीनियर नर्सेज, साइंटिस्ट और रिसर्च स्कॉलर्स. काम के साथ-साथ अमेरिका में भारतीयों को मिलने वाली सैलरी भी काफी अच्छी होती है. अमेरिकी सेंसस ब्यूरो के अनुसार, अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की एक साल की एवरेज इनकम $95,000 थी. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह एवरेज वेतन का एक अनुमान है, जो बदल भी सकता है. 

USA में अमेरिकन्स की सैलरी

अमेरिका में रहने वाले लोग अक्सर इस बात से शिकायत करते हैं कि बाहर देश से आने वाले लोगों के कारण उनके वेतन में कमी देखने को मिलती है. आपको बता दें कि साल 2022-2025 के ब्यूरो ऑफ लेबर एंड स्टेटिस्टिक्स के डेटा के अनुसार, USA में रहने वाले अमेरिकन्स की एवरेज इनकम $59,430 से $68,124 पर ईयर तक थी. साथ ही, मंथली उन्हें $5,000 – $6,000 तक सैलरी मिलती है. 

दोनों की सैलरी में कितना है अंतर?

ऐसे में देखा जाए तो USA में नॉन-आईटी सेक्टर में अमेरिकन्स की सैलरी भारतीयों से अधिक है और इसका कारण उनकी बेहतर निगोशिएशन पावर और मूल नागरिक होना है. हालांकि, कई जगहों पर चीजें इसके उलट भी दिखाई देती हैं, क्योंकि अधिकतर IT सेक्टर और सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट के एरिया में भारतीयों को ज्यादा सैलरी मिलती है. 

क्यों है इतना अंतर?

अमेरिका में लोगों को मिलने वाली तनख्वाह में अंतर कई कारणों से देखने को मिल सकता है. इनके पीछे स्किल्स, एक्सपीरियंस, जॉब प्रोफाइल आदि चीजें मैटर करती हैं. इसके अलावा आप किस अमेरिकन स्टेट में जॉब करते हैं, ये बात भी मायने रखती है, क्योंकि किसी राज्य की इनकम ज्यादा होती है तो किसी की बेहद कम.

इसे भी पढ़ें: आईआईटी मद्रास में नौकरी का सुनहरा मौका, 37 पदों पर निकली भर्ती; 27 सितंबर से करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

कब रिलीज होगी एनिमल पार्क? रणबीर कपूर ने दे दिया बड़ा अपडेट

कब रिलीज होगी एनिमल पार्क? रणबीर कपूर ने दे दिया बड़ा अपडेट

Samsung Galaxy S25 FE Vs iPhone Air: कौन सा प्रीमियम फोन देता है तगड़ा परफॉर्मेंस, कंपैरिजन से

Samsung Galaxy S25 FE Vs iPhone Air: कौन सा प्रीमियम फोन देता है तगड़ा परफॉर्मेंस, कंपैरिजन से