जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई और एक-एक सिलेंडर फटने लगे। ब्लास्ट के बाद दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिर रहे हैं। 7 गाड़ियां चपेट में आने की सूचना है।
.
10 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और धमाके सुनाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है। हादसा रात करीब 10 बजे दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद में हुआ। दमकल आग बुझाने में जुटी है।
हाईवे पर बने अवैध कट से टर्न लेते समय ट्रेलर ने सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रक में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हो रहे हैं।

धमाके इतने तेज हो रहे हैं कि 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहे हैं।

हादसे में घायल युवक को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते लोग।
खबर अपडेट की जा रही है…
हादसे की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए…