यूपी पुलिस में बनना है एसआई तो इन बातों का रखें ध्यान, 100% मिलेगी सफलता

यूपी पुलिस में बनना है एसआई तो इन बातों का रखें ध्यान, 100% मिलेगी सफलता


चंदौली:  अगर आप भी यूपी पुलिस एसआई (SI) परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, तो सिर्फ लिखित परीक्षा से कुछ नहीं होने वाला है. इसके लिए आपको फिजिकल टेस्ट की तैयारी में भी जुट जाना चाहिए. अगर आप भी फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता पाने के लिए इन कुछ बातों का ध्यान रखें.

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नंदजी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जो यूपी पुलिस में एसआई बनने का सपना देख रहे हैं. SI एक ऑफिसर रैंक का जॉब होता है और जो युवा इसकी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका है.

फिजिकली और मेंटली होना होगा तैयार

यहां आपको फिजिकली और मेंटली दोनों के लिए तैयार होना होगा. जैसे- युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अगर आपकी थ्योरी थोड़ी वीक रहेगी और फिजिकल मजबूत रहेगी, तो वहां पर सेलेक्शन हो जाएगा, लेकिन यूपी पुलिस SI में लिखित और फिजिकल दोनों में बराबर की दक्षता होनी चाहिए. उसके लिए कुछ मानक है, जैसे- इसमें जो दौड़ होती है, वह बहुत जरूरी होती है. इसमें पुरूष अभ्यर्थी को 4.8 किलेमीटर की दौड़ 28 मिनट में तय करनी हेती है. इसमें यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल के मुकाबले 3 मिनट अधिक मिलता है. महिला अभ्यार्थी को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में तय करनी होती है.

इन सभी सब्जेक्ट की करनी होगी तैयारी

आगे उन्होंने बताया कि इसमें मेडिकल भी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि आप एक ऑफिसर बनने जा रहे है. आपको पूरी तरह से फिट होना होगा. इसमें हाइड और चेस्ट की जांच होती है. जैसे- 168 सेंटीमीटर हाइड होनी चाहिए, इसके अलावा कान, दांत ये सभी चीजें भी जांच होती है.

मेंटली तौर पर भी रहें तैयार

वहीं, उन्होंने कहा कि मेंटली तौर पर आपको यह तैयार रहना पड़ेगा कि फिजिकल से पहले जो परीक्षा होगा, वो यूपी पुलिस कांस्टेबल से टफ होगा, क्योंकि आप अधिकारी रैंक पर जा रहे हैं. उसमें आपको रीजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश ये सभी सब्जेक्ट की आपको तैयारी करनी होगी. इसलिए, आपको दोनों ओर ध्यान देना होगा. आजकल इंटरनेट से भी अच्छी तैयारी हो रही है. इसमें आपको कोचिंग की मदद लेनी चाहिए, नोट्स का सहारा लेना चाहिए.



Source link

Loading

More From Author

Bihar Election 2025: पिछले तीन चुनावों में किसे मिला सारण प्रमंडल का साथ? जानें यहां की चर्चित सीटें और समीकरण

Bihar Election 2025: पिछले तीन चुनावों में किसे मिला सारण प्रमंडल का साथ? जानें यहां की चर्चित सीटें और समीकरण

उत्तराखंड में राष्ट्रपति के आने से पहले महिलाओं को धमकी:  BJP विधायक बोले-करवा दूंगा मुकदमा भिजवा दूंगा जेल, महिला MLA को भी बुढ़िया कह चुके – Nainital News

उत्तराखंड में राष्ट्रपति के आने से पहले महिलाओं को धमकी: BJP विधायक बोले-करवा दूंगा मुकदमा भिजवा दूंगा जेल, महिला MLA को भी बुढ़िया कह चुके – Nainital News