साइंस की स्टूडेंट, कॉमर्स में परचम.. मेरठ की हरलीन ने CA एग्जाम में किया कमाल

साइंस की स्टूडेंट, कॉमर्स में परचम.. मेरठ की हरलीन ने CA एग्जाम में किया कमाल


Last Updated:

CA Exam Topper: मेरठ की हरलीन कक्कड़ ने सीए परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की. विज्ञान छोड़कर कॉमर्स अपनाया और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली. मां की इच्छा और बहन की प्रेरणा से सीए बनीं. अब खुद का फाइनेंस बिजनेस शुरू करने का सपना है.

Meerut News: मेरठ की हरलीन ने CA एग्जाम में हासिल की 9वीं रैंक

मेरठ. मेरठ की बेटी हरलीन कक्कड़ ने कठिन सीए परीक्षा में देशभर के लाखों उम्मीदवारों के बीच नौवीं रैंक हासिल करके सभी को गर्व महसूस कराया है. सोतीगंज इलाके की रहने वाली हरलीन ने विज्ञान की पढ़ाई छोड़कर कॉमर्स का रास्ता अपनाया और अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया. उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. पिता चिरंजीव सिंह कक्कड़ बिजनेसमैन हैं, जबकि मां मीनू कक्कड़ न्यूट्रिशनिस्ट हैं.

हरलीन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मेरठ के सोफिया स्कूल से पूरी की. 2018 में वे 12वीं साइंस से पास हुईं, लेकिन फिर उन्होंने कॉमर्स की ओर कदम बढ़ाया. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद 2019 में सीए की तैयारी शुरू की. शुरुआत में उन्हें सीए बनने में काफी मेहनत लगी, लेकिन मां की इच्छा और बड़ी बहन जसलीन की प्रेरणा ने उन्हें पीछे नहीं हटने दिया. जसलीन ने आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है. दोनों बहनें स्कूल में साथ पढ़ीं. हरलीन बताती हैं, “बड़ी बहन को देखकर हमेशा कुछ बड़ा करने की चाहत बनी रही. मां चाहती थीं कि घर की कोई बेटी सीए बने, तो मैंने उनकी खुशी के लिए यह चुनौती स्वीकार की.”

टॉप 10 में बनाई जगह

सीए की तैयारी के दौरान हरलीन को लगा कि यह लंबा सफर होगा और घर से बाहर जाना पड़ेगा, लेकिन उन्होंने घर पर ही रहकर पढ़ाई की. उनकी मेहनत रंग लाई और अंतिम परीक्षा में वे देश की टॉप 10 में शामिल हो गईं. अब हरलीन का सपना खुद का फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस शुरू करना है. वे कहती हैं, “सीए बनना आसान नहीं है. उम्मीदवारों को रोजाना पढ़ाई में निरंतरता रखनी चाहिए. पढ़ाई के साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. मैं पेंटिंग और म्यूजिक का शौक रखती हूं, जो तनाव कम करने में मदद करता है.”

मां ने कही ये बात

मां मीनू कक्कड़ ने बेटी की सफलता पर कहा, “हरलीन ने मेरे सपने को साकार किया. वह हम सबके लिए प्रेरणा हैं.” परिवार ने हरलीन की उपलब्धि पर जश्न मनाया. हरलीन की यह कहानी उन युवाओं के लिए मिसाल है जो करियर बदलने की हिम्मत रखते हैं.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

साइंस की स्टूडेंट, कॉमर्स में परचम.. मेरठ की हरलीन ने CA एग्जाम में किया कमाल



Source link

Loading

More From Author

महादेव बैटिंग ऐप घोटाला मामले में किस-किस का आया है नाम, कैसे चलती थी धांधली

महादेव बैटिंग ऐप घोटाला मामले में किस-किस का आया है नाम, कैसे चलती थी धांधली

7,000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ Lava Agni 4 तैयार, इस दिन होगी लॉन्चिंग

7,000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ Lava Agni 4 तैयार, इस दिन होगी लॉन्चिंग