UPSC Result: गांव की बेटी सेल्फ स्टडी से ले आई देश में 5वीं रैंक, घर का काम करती…फिर पढ़ाई, बनी जियो-साइंटिस्ट

UPSC Result: गांव की बेटी सेल्फ स्टडी से ले आई देश में 5वीं रैंक, घर का काम करती…फिर पढ़ाई, बनी जियो-साइंटिस्ट


Last Updated:

UPSC Combined Geoscientist Examination 2025: सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहीं 28 वर्षीय छात्रा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 5वीं रैंक हासिल की है. खास बात ये कि उन्होंने सेल्फ स्टडी और खुद के नोट्स के दम पर उपलब्धि हासिल की है.

यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद उनका भू-जल वैज्ञानिक (हाइड्रोलॉजिस्ट) के रूप में सिलेक्शन हुआ है. रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. सभी लोग ज्योति बिदोलिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं. ज्योति ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की है.

एचडी चल रही है रनिंग में

ज्योति ने 4 साल तक तैयारी की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद के नोट्स तैयार कर सहज रूप से पढ़ाई की. घर में काम करने के बाद जितना समय मिलता, उसमें पढ़ाई कर लेतीं.

ज्योति की सबसे अच्छी रैंक

ज्योति ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की थी. उन्होंने दमोह जिले के हटा नगर में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई की थी. लेकिन, शुरू से ही वह काफी होशियार थीं. दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक हासिल करने पर सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया था.

पढ़ाई में अकबर नंबर रहती है

स्कूल पढ़ाई के बाद उन्होंने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. यहीं से मास्टर डिग्री हासिल की और अब पीएचडी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से ही कर रही हैं. अगले 2 महीने में पीएचडी भी कंप्लीट हो जाएगी.

वैज्ञानिक बनी ज्योति

ज्योति तीन भाई एक बहन हैं. इसमें वह सबसे छोटी हैं. इनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. ज्योति की पढ़ाई चल रही है. ज्योति फिलहाल दमोह के हटा में ही निवास कर रही हैं.

दमोह जिले की रहने वाली

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग के छह प्रतिभाशाली छात्रों ने यूपीएससी संयुक्त भू-विज्ञानी परीक्षा 2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है. चयनित छात्रों में ज्योति बिदौलिया, गौरव आर, प्रिया पटेल, शिवेश अहिरवार, शामिल हैं. इनमें ज्योति बिदौलिया ने वैज्ञानिक ‘बी’ (हाइड्रोजियोलॉजी), समूह ‘ए’ में AIR-5 प्राप्त की.

सागर

वहीं, गौरव ने उसी श्रेणी में AIR-6 हासिल की. शिवेश अहिरवार को भूविज्ञानी, समूह ‘ए’ के रूप में AIR-17 तथा प्रिया पटेल को सहायक हाइड्रोजियोलॉजिस्ट समूह ‘बी’ के रूप में AIR-19 प्राप्त हुई. भरत सिंह लोधी और अंशुल साहू, जो इस विभाग के बीएससी के छात्र रहे जो चयनित हुए हैं.

upsc

विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा, यह सफलता न केवल विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगी. विभाग निरंतर इस दिशा में प्रयासरत है कि छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा और अनुसंधान के अवसर मिलें.

homecareer

UPSC: गांव की बेटी सेल्फ स्टडी से ले आई देश में 5वीं रैंक, बनी जियो-साइंटिस्ट



Source link

Loading

More From Author

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची:  PAK की जासूसी का आरोप; हिसार सेशन कोर्ट ने कहा था- जांच में बाधा आ सकती है – Hisar News

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची: PAK की जासूसी का आरोप; हिसार सेशन कोर्ट ने कहा था- जांच में बाधा आ सकती है – Hisar News

CBSC 10th Board Exam: गणित में 90+ नंबर लाने की पूरी गारंटी! अपनाएं ये 3 महीने की स्ट्रेटजी और इन टॉप टॉपिक्स पर करें फोकस

CBSC 10th Board Exam: गणित में 90+ नंबर लाने की पूरी गारंटी! अपनाएं ये 3 महीने की स्ट्रेटजी और इन टॉप टॉपिक्स पर करें फोकस