Last Updated:
CBSC 10th Board Exam Tips: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए गणित की तैयारी में अनुशासन, रणनीति और अभ्यास सबसे अहम हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि तीन महीने में भी विद्यार्थी सटीक योजना (सिलेबस डिवीजन) के साथ 90+ अंक हासिल कर सकते हैं, बस ज़रूरत है सही दिशा और निरंतरता की.
जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में विद्यार्थियों में गणित को लेकर उत्साह के साथ-साथ डर और तनाव भी देखा जा रहा है. गणित ऐसा विषय है जिसमें कॉन्सेप्ट और अभ्यास की समझ आवश्यक होती है. इसी विषय पर एजुकेशन एक्सपर्ट प्रिंसिपल विनोद वर्मा रलावता ने छात्रों के लिए कुछ आसान लेकिन प्रभावी रणनीतियाँ साझा की हैं, जिनसे तीन महीने में भी 90+ अंक लाना संभव है.
वर्मा के अनुसार, सबसे पहले छात्रों को पूरे गणित सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँटना चाहिए. इससे रिवीजन और प्रैक्टिस आसान हो जाती है. CBSE की परीक्षा पूरी तरह NCERT आधारित होती है, इसलिए छात्रों को NCERT की किताबों को गहराई से पढ़ना चाहिए. हर अध्याय के अंत में दिए गए प्रश्नों को हल करें और केवल याद करने के बजाय समझने की कोशिश करें. समझने से विषय पर पकड़ मजबूत होती है.
टॉप टॉपिक्स पर करें फोकस (Focus on High-Weightage Chapters)
वर्मा ने बताया कि बोर्ड पैटर्न के अनुसार अल्जेब्रा, ट्रिगोनोमेट्री, ज्योमेट्री, एरिथमेटिक प्रोग्रेशन, स्टैटिस्टिक्स और कोऑर्डिनेट जियोमेट्री जैसे टॉपिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इनसे हर साल सबसे अधिक नंबर वाले प्रश्न आते हैं. खासतौर पर ट्रिगोनोमेट्रिक आइडेंटिटीज, थियोरम्स (प्रमेय), और सॉलिड फिगर्स (ठोस आकृतियों) के सवालों को बार-बार हल करें. इन विषयों पर अच्छी पकड़ आपको हाई स्कोरिंग ज़ोन में ले जाएगी.
टाइम मैनेजमेंट और प्रैक्टिस (Time Management & Practice)
सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे ज़रूरी है. छात्रों को हर सप्ताह एक सैंपल पेपर या पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र हल करना चाहिए. इसे बोर्ड परीक्षा के टाइम लिमिट (3 घंटे) में पूरा करने की कोशिश करें. आसान सवाल पहले हल करें ताकि आत्मविश्वास बना रहे और समय भी बचे, उसके बाद कठिन प्रश्नों पर ध्यान दें. साथ ही, फॉर्मूला नोटबुक तैयार करें और रोजाना उसका रिवीजन करें. परीक्षा से एक महीने पहले पूरे सिलेबस की दोहराई करें और कमजोर अध्यायों पर फोकस बढ़ाएँ.
विनोद वर्मा का कहना है कि गणित डरने का नहीं बल्कि समझने का विषय है. “अगर छात्र रोजाना दो घंटे अभ्यास करें, तो 90+ अंक लाना मुश्किल नहीं,” उन्होंने कहा. लगातार अभ्यास, समझ और समय प्रबंधन, यही तीन सूत्र मैथ्स टॉपर बनने की चाबी हैं.
![]()
