बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और निदेशालय नियोजन, बिहार, पटना के निर्देश पर विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अवसर उपलब्ध हुआ है. बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो को मॉरीशस देश की प्रतिष्ठित कंपनियों से बड़ी संख्या में रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर में 20 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन ऑफलाइन या दिए हुए QR Code के माध्यम से खुद ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से मारिशस के प्रसिद्ध Super U Hypermarket, AGILISS LTD और VITRO VERRE LTD जैसी कंपनियों की भर्तियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां वहां के रिटेल, तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में जानी-मानी हैं, जो भारतीय कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन और बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करती हैं.
इन पदों के लिए होगी भर्ती
Super U Hypermarket में सबसे अधिक भर्तियां आई हैं. इसमें Cashier, Shelves Worker, Air Conditioning Technician, Welder, Forklift Driver, Electrician और Cook जैसे पदों के लिए सीट खाली हैं. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 23 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकांश पदों पर मासिक वेतन 17,000 से 17,685 मॉरिशियाई रुपये तय किया गया है. यह वहां के रिटेल सेक्टर में बेहतर वेतन पैकेज माना जाता है. साथ ही इस नौकरी में अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी, जिससे वैसे उम्मीदवारों की चयन की संभावना बढ़ेगी.
वहीं AGILISS LTD में Electromechanical Technician के 2 पद निकाले गए हैं, जिनके लिए 35 से 50 वर्ष आयु सीमा तय की गई है. इस पद पर वेतन 40,000 मॉरिशियाई रुपये प्रतिमाह है, जो तकनीकी क्षेत्र में आकर्षक पैकेज माना जाता है. इस नौकरी में भी पूर्व से अभ्यर्थियों के पास अनुभव होना अनिवार्य है.
इसी तरह, VITRO VERRE LTD ने Factory Operator के 2 पदों की मांग की है. इनमें 25 से 45 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है और वेतन 18,000 मॉरिशियाई रुपये तय किया गया है.
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त
बिहार सरकार द्वारा विदेश रोजगार के इन अवसरों के बारे में सभी को जानकारी दी जा रही है ताकि ताकि अभ्यर्थियों को किसी निजी एजेंसी या धोखाधड़ी का जोखिम न उठाना पड़े. नियोजनालय मुजफ्फरपुर के माध्यम से आवेदन करना पूरी तरह निःशुल्क है. अधिकारियों का कहना है कि बेहतरीन अवसरों के कारण युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है और प्रतिदिन नियोजनालय में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसके बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं.
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि जो भी युवक-युवतियां विदेश में नौकरी कर अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें. यह अवसर न केवल आर्थिक रूप से मजबूत बनने का मौका है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव अर्जित करने का भी बेहतरीन माध्यम है.
![]()
