Career Tips: CLAT ही नहीं, ये 5 एग्जाम्स भी हैं गेम-चेंजर.. बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे बनाएं करियर

Career Tips: CLAT ही नहीं, ये 5 एग्जाम्स भी हैं गेम-चेंजर.. बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे बनाएं करियर


Last Updated:

Nagaur Top 5 Career Tips: लॉ में करियर बनाने के लिए केवल क्लैट ही विकल्प नहीं है. कई अन्य एंट्रेंस एग्जाम्स जैसे AILET, LSAT, DU LLB, Symbiosis LAW, और BHU LLB भी स्टूडेंट्स को अवसर देते हैं. इन परीक्षाओं की तैयारी से छात्र उच्च शिक्षा और प्रतिष्ठित लॉ जॉब्स के लिए योग्य बन सकते हैं.

क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित होगी. इससे देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है.0हर साल करीब 60 से 75 हजार छात्र इसमें शामिल होते हैं, जबकि सीटें लगभग 5,790 ही हैं. यहां स्नातक की एक साल की फीस करीब 3 से 4 लाख रु होती है. इसी वजह से छात्र क्लैट के साथ AILET, CUET जैसी परीक्षाओं की भी तैयारी करते हैं. खास बात यह है कि क्लैट का पीजी स्कोर कई सरकारी संस्थानों में भी मान्य है जैसे कोल इंडिया, ऑयल इंडिया और भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल की भर्ती के लिए. इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (IIULER), गोवा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित एकमात्र लॉ यूनिवर्सिटी है. यहां भी क्लैट स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है.

क्लैट एग्जाम

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET): इस परिक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा 14 दिसंबर को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन मोड में होगी. इसमें बीए एलएलबी (Hons.), एलएलएम और पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाता है। AILET पूरी तरह क्लैट से अलग है और NLU दिल्ली क्लैट स्कोर स्वीकार नहीं करता. देश की शीर्ष लॉ यूनिवर्सिटीज में शामिल NLU दिल्ली में बीए एलएलबी के लिए 110 सीटें उपलब्ध हैं.

क्लैट एग्जाम

नरसी मोनजी लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट: नरसी मोनजी लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन NMIMS द्वारा किया जाता है. इसके कॉलेज मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में स्थित हैं. आवेदन दिसंबर में शुरू होंगे और परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बीए एलएलबी (Hons.) और बीबीए एलएलबी (Hons.) कोर्स में प्रवेश के लिए होती है. NMIMS इंटरनेशनल एक्सपोजर, आधुनिक शिक्षण और उत्कृष्ट कॉर्पोरेट लॉ प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है, इसलिए यह छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

क्लैट एग्जाम

सिंबायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट: सिंबायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) का आयोजन सिंबायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) करती है. इसके कैंपस SLS पुणे, नोएडा, हैदराबाद और नागपुर में हैं. आवेदन 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं और परीक्षा 20 व 28 दिसंबर को होगी. यह टेस्ट बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए है. सिंबायोसिस लॉ स्कूल अपने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टडी फ्लेक्सिबिलिटी और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण देश के शीर्ष प्राइवेट लॉ कॉलेजों में गिना जाता है.

क्लैट एग्जाम

MH कॉमन एंट्रेंस टेस्ट: MH कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लॉ का आयोजन महाराष्ट्र स्टेट CET सेल द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा 3 साल और 5 साल के लॉ प्रोग्राम के लिए होती है. इसके जरिए GLC मुंबई, ILS पुणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी और परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. कम फीस, बेहतर प्लेसमेंट और वैल्यू-बेस्ड लॉ एजुकेशन चाहने वाले छात्रों के लिए यह एक उपयुक्त विकल्प माना जाता है.

क्लैट एग्जाम

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) सहित कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में होती है. आवेदन मार्च में शुरू होंगे और परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. CUET के जरिए बीए एलएलबी और अन्य लॉ प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. इसकी खासियत यह है कि एक ही परीक्षा के माध्यम से कई बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलता है.

homecareer

CLAT ही नहीं, ये 5 एग्जाम्स भी हैं गेम-चेंजर…बदल सकती है आपकी किस्मत



Source link

Loading

More From Author

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्डा ने बेटे का नाम रखा नीर:  कपल के नामों से है खास कनेक्शन, कहा- दिलों को जिंदगी की एक अनंत बूंद में सुकून मिला

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्डा ने बेटे का नाम रखा नीर: कपल के नामों से है खास कनेक्शन, कहा- दिलों को जिंदगी की एक अनंत बूंद में सुकून मिला

पत्नी को गोली मारकर खुद को शूट किया:  राजकोट में 15 नवंबर को हुई वारदात का वीडियो आया सामने, पत्नी के भतीजे से थे अवैध संबंध

पत्नी को गोली मारकर खुद को शूट किया: राजकोट में 15 नवंबर को हुई वारदात का वीडियो आया सामने, पत्नी के भतीजे से थे अवैध संबंध