Last Updated:
Meta Ray-Ban Smart Glasses अब भारत में उपलब्ध हो गया है. अगर आप लग्जरी गैजेट्स के शौकीन हैं तो जानें कीमत, ऑफर्स, फीचर्स, बैटरी, कैमरा और Meta AI assistant के बारे में पूरी जानकारी.
भारत में Meta Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस अब आधिकारिक रूप से खरीद के लिए उपलब्ध हैं. भारत में स्मार्ट वियरेबल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है, और इसी बीच Meta के इन प्रीमियम स्मार्ट ग्लासेस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अमेज़न इंडिया के मुताबिक, Amazon Great Indian Festival 2025 के दौरान प्रीमियम वियरेबल्स की डिमांड में लगभग 40% की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्मार्ट ग्लासेस की सर्च में 4.6 गुना बढ़ोतरी देखी गई.
Meta Ray-Ban Smart Glasses: खास फीचर्स: इन ग्लासेस की सबसे अच्छी बात यह है कि ये दिखने में बिल्कुल नॉर्मल Ray-Ban की तरह लगते हैं, लेकिन इनमें कई स्मार्ट फीचर्स छिपे हुए हैं.
शानदार कैमरा
- इनमें 12MP का कैमरा लगा है.
- यह 3024 x 4032 पिक्सल रेज़ोलूशन की फोटो ले सकता है.
- 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जिसकी अधिकतम लंबाई 60 सेकंड है.
- रिकॉर्डिंग के दौरान एक LED लाइट जलती है, ताकि आसपास के लोगों को पता रहे.
Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 चिपसेट
तेज परफॉर्मेंस के लिए लैस
32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
Meta AI Assistant
सिर्फ ‘Hey Meta AI’ कहकर इसे एक्टिव कर सकते हैं.
इसके अलावा आप फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं. कनेक्टिविटी और बैटरी की बात करें तो इससे सारी फोटो और वीडियो सीधे Facebook और Instagram पर शेयर हो सकती हैं.
Meta View ऐप के जरिए अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं.
- एक बार चार्ज करने पर ग्लासेस 4 घंटे तक चल सकते हैं.
- चार्जिंग केस में 32 घंटे का एक्स्ट्रा बैटरी बैकअप मिलता है.
- ये हल्की बारिश या पसीना आसानी से झेल सकते हैं.
Meta Ray-Ban Smart Glasses: कीमत और उपलब्धता
इन स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत Rs 29,900 है. लॉन्च ऑफर और बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत Rs 23,920 तक आ जाती है. ये कई फ्रेम स्टाइल्स में उपलब्ध हैं- Wayfarer और Skyler. आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज़्ड या Transitions लेंस चुन सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
![]()
