MPPSC का देने जा रहे हैं एग्जाम, तो इन टिप्स को कर लें फॉलो, पहले प्रयास में मिलेगी सफलता

MPPSC का देने जा रहे हैं एग्जाम, तो इन टिप्स को कर लें फॉलो, पहले प्रयास में मिलेगी सफलता


X

CBSE

MPPSC का देने जा रहे हैं एग्जाम, तो इन टिप्स को कर लें फॉलो, मिलेगी सफलता

 

MPPSC Exam Tips: राज्य सेवा परीक्षा हर साल लाखों अभ्यर्थी देते हैं, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति अपनाते हैं. हाल ही में एमपी पीएससी (MPPSC) राज्य सेवा परीक्षा 2023 में DSP के पद पर चयनित होने वाली मयंका चौरसिया ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं. सफल रणनीति के लिए आपको सीमित सोर्स में तैयारी करनी होगी. जो भी एक्स्ट्रा बुक्स हैं, उनको हटाना पड़ेगा. अगर आप काम रिसोर्स रखते हैं तो आप रिवीजन ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं जितना ज्यादा रिवीजन करेंगे इतना ज्यादा आपको तैयारी में फायदा मिलेगा. बार-बार असफलताओं से अपने विश्वास को डगमगाएं नहीं. मयंका बताती हैं कि इस परीक्षा के दौरान हमें अपने प्रति ईमानदारी बनाए रखना बहुत ही जरूरी है.

homevideos

MPPSC का देने जा रहे हैं एग्जाम, तो इन टिप्स को कर लें फॉलो, मिलेगी सफलता



Source link

Loading

More From Author

‘अल फलाह’ नंतर.

‘अल फलाह’ नंतर.

नांदेडसह राज्यभरातील सर्व नगर पालिकांच्या निवडणुकीची मतमोजणी आता २१ डिसेंबर रोजी आहे

नांदेडसह राज्यभरातील सर्व नगर पालिकांच्या निवडणुकीची मतमोजणी आता २१ डिसेंबर रोजी आहे