Last Updated:
Bareilly DIG: बरेली की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार का श्रेय बरेली रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक आईपीएस अजय कुमार साहनी को जाता है, जिन्हें लोग “एनकाउंटर स्पेशलिस्ट” के नाम फेमस हैं. उन्होंने पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास बनाने के लिए सामुदायिक संपर्क पर जोर दिया है.
बरेली: आईपीएस अजय कुमार साहनी वर्तमान में बरेली रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर तैनात हैं. महाराजगंज, उत्तर प्रदेश के मूल रूप से निवासी हैं, जिन्हें “एनकाउंटर स्पेशलिस्ट” के नाम से जाना जाता है. वह देश के शीर्ष 50 आईपीएस अधिकारियों में शामिल रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने कुल 52 से अधिक अपराधियों का एनकाउंटर किया है, जिसमें कई कुख्यात अपराधी शामिल थे.
बरेली रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी, जिन्हें तीन बार प्रतिष्ठित राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है, भारतीय पुलिस सेवा में एक दुर्लभ उपलब्धि हैं. बरेली शहर के डीआईजी अजय कुमार साहनी का मानना है कि अपराध नियंत्रण केवल डर से नहीं, बल्कि जनता के विश्वास से होता है. उन्होंने पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास बनाने के लिए सामुदायिक संपर्क पर जोर दिया है.
267 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
अपनी तेज-तर्रार पुलिसिंग और बेहतर प्रशासनिक परिणामों के कारण वे निश्चित रूप से मुख्यमंत्री और अन्य बड़े अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हैं. जैसा कि IGRS रैंकिंग में बरेली रेंज का शीर्ष पर रहना प्रमाणित करता है. बरेली रेंज में कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने पुलिसिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से 267 पुलिसकर्मियों का तबादला किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है.
जनशिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान
बरेली के डीआईजी अजय कुमार साहनी की प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली जिले की शिकायती प्रकोष्ठ निस्तारण मामले में उनकी प्रशंसा करते हुए. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण में नवंबर 2025 के महीने में बरेली परिक्षेत्र ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह उनकी प्रशासनिक क्षमता और जनहितैषी कार्यप्रणाली को दर्शाता है. उन्होंने मई 2025 में सहारनपुर रेंज से स्थानांतरित होकर बरेली रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभाला.
About the Author
आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.
![]()
