बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आज से शुरू हो रहे आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आज से शुरू हो रहे आवेदन


बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में कुल 514 पद शामिल हैं ये पद अलग अलग मैनेजमेंट स्केल में भरे जाएंगे जिसमें एमएमजीएस टू एमएमजीएस थ्री और एसएमजीएस फोर शामिल हैं सबसे ज्यादा पद एमएमजीएस टू स्केल के लिए रखे गए हैं जिससे युवाओं को ज्यादा मौका मिल सके.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत आज से होगी जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी तय की गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन कर लें.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत आज से होगी जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी तय की गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन कर लें.

Published at : 20 Dec 2025 10:05 AM (IST)



Source link

Loading

More From Author

नांदेड महानगरपालिका निवडणूक 2025: काँग्रेस पक्षाच्या इच्छुक उमेदवारांच्या मुलाखती

नांदेड महानगरपालिका निवडणूक 2025: काँग्रेस पक्षाच्या इच्छुक उमेदवारांच्या मुलाखती

नोट छापने वाली टकसाल में कैसे मिलती है नौकरी, कम से कम कितनी होती है सैलरी?

नोट छापने वाली टकसाल में कैसे मिलती है नौकरी, कम से कम कितनी होती है सैलरी?