महाराष्ट्र के बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कैसे कर सकता है आवेदन

महाराष्ट्र के बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कैसे कर सकता है आवेदन


अगर आप ITI पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MAHADISCOM) ने 249 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन और सीओपीए जैसे ट्रेड्स में की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर भर्ती?

  • कुल पदों की संख्या: 249
  • इलेक्ट्रिशियन: 110 पद
  • वायरमैन: 109 पद
  • सीओपीए (COPA): 30 पद

जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र सीमा 18 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर किया जाएगा. यानी किसी लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है, बल्कि शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

दस्तावेज सत्यापन की तारीख

उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच 21 से 23 जून 2025 के बीच की जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि उम्मीदवार समय से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, जैसे कि ITI सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और निवास प्रमाण पत्र. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले mahadiscom.in वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर ‘Career’ या ‘Apprenticeship’ सेक्शन में जाएं.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 5: आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें-

कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

Nirjala Ekadashi 2025 Live: शुभ योग में निर्जला एकादशी आज, जानें पूजा विधि और महत्व

Nirjala Ekadashi 2025 Live: शुभ योग में निर्जला एकादशी आज, जानें पूजा विधि और महत्व

40 साल पुराने मकराना पत्थर से तैयार हुआ राम दरबार:  मूर्तिकार बोले- 2 घंटे की पूजा के बाद 10 घंटे मूर्ति बनाता, 7 महीने लगे – Ayodhya News

40 साल पुराने मकराना पत्थर से तैयार हुआ राम दरबार: मूर्तिकार बोले- 2 घंटे की पूजा के बाद 10 घंटे मूर्ति बनाता, 7 महीने लगे – Ayodhya News