मां गृहिणी, पिता क्रेन ऑपरेटर…बेटे रोशन ने जेईई एडवांस में पाया बड़ा मुकाम, हर तरफ हो रही चर्चा

मां गृहिणी, पिता क्रेन ऑपरेटर…बेटे रोशन ने जेईई एडवांस में पाया बड़ा मुकाम, हर तरफ हो रही चर्चा


Last Updated:

रोशन कुमार भास्कर ने जेईई एडवांस 2025 में एससी कैटेगरी में 650वीं रैंक हासिल की. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत से यह सफलता पाई. उनका सपना आईआईटी गुवाहाटी में पढ़ाई का है.

X

रोशन

रोशन कुमार भास्कर कि तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • रोशन कुमार ने जेईई एडवांस 2025 में एससी में 650वीं रैंक पाई.
  • रोशन ने कठिन मेहनत और इच्छाशक्ति से सफलता हासिल की.
  • रोशन का सपना आईआईटी गुवाहाटी में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग पढ़ने का है.

बोकारो: बोकारो के सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र रोशन कुमार भास्कर ने जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. रोशन ने एससी कैटेगरी में ऑल इंडिया 650वीं रैंक और सामान्य वर्ग (सीआरएल) में 21,789वीं रैंक प्राप्त की है. यह सफलता उन्होंने कठिन मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर हासिल की है.

रोशन एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता मनोज कुमार एक क्रेन ऑपरेटर हैं और मां बेबी देवी गृहिणी हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद रोशन ने अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में लगातार मेहनत की. इससे पहले उन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और जेईई मेन्स 2025 में 98.06 पर्सेंटाइल स्कोर किया था.

असफलता से मिली प्रेरणा, फिर की डबल मेहनत
लोकल18 से खास बातचीत में रोशन ने बताया कि पिछले साल जेईई एडवांस में उन्हें उम्मीद के मुताबिक अंक नहीं मिले थे, जिससे वे काफी निराश हो गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने खुद को संभाला और दोगुनी मेहनत के साथ एक बार फिर परीक्षा दी. इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें सफलता मिली.

आईआईटी गुवाहाटी में पढ़ाई का सपना
रोशन का सपना है कि वह एक सफल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनें. उनका पसंदीदा संस्थान आईआईटी गुवाहाटी है, जहां वे आगे जाकर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.

पढ़ाई के लिए रोज 10 घंटे मेहनत
उन्होंने बताया कि उन्होंने 11वीं कक्षा से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी. वे रोजाना लगभग 10 घंटे पढ़ाई करते थे. रोशन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं. उनका मानना है कि सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

परिवार में खुशी का माहौल
बेटे की सफलता से रोशन के माता-पिता बेहद खुश हैं. उनके पिता मनोज कुमार ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि हमारे बेटे ने मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया. हम चाहते हैं कि रोशन आगे भी इसी तरह मेहनत करता रहे और परिवार व शहर का नाम रोशन करे.”

Manish Kumar

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें

homecareer

मां गृहिणी, पिता क्रेन ऑपरेटर…बेटे रोशन ने जेईई एडवांस में पाया बड़ा मुकाम



Source link

Loading

More From Author

RBI MPC Announcement: आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 आधार अंकों की कटौती, छह से 5.5% हुई; आपकी EMI हो सकती है कम

RBI MPC Announcement: आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 आधार अंकों की कटौती, छह से 5.5% हुई; आपकी EMI हो सकती है कम

Shashi Tharoor not ‘anticipating issues’ with Congress: ‘There’ll be time for internal discussions’ | Mint

Shashi Tharoor not ‘anticipating issues’ with Congress: ‘There’ll be time for internal discussions’ | Mint