आजमगढ़: पैरा तैराकी में आजमगढ़ समेत पूरे देश का नाम रोशन करने वाली जिया राय ने एक बार फिर से अपनी उपलब्धि से नया कीर्तिमान हासिल किया है. जिया ने एक बार फिर अपनी काबिलियत और जज्बे की बदौलत अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराया है. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित होने के बावजूद उन्होंने बहुत उपलब्धि हासिल की है, जिसे अभी तक पैरा तैराकी के इतिहास में कोई दूसरा नहीं कर सका है. जिया राय को 2024 में इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे कम उम्र की सफल पैरा तैराकी के रूप में यूनाइटेड किंगडम के चैनल स्विमिंग और पायलट फेडरेशन के द्वारा प्रतिष्ठित ऑड्रे स्कॉट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
17 मिनट में पार किया इंग्लिश चैनल
सबसे खास बात यह है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाली जिया राय ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित दुनिया की पहली पैरा तैराक हैं. 28 जुलाई 2024 को उन्होंने इंग्लिश चैनल को पार करते हुए इतिहास रच दिया था. उन्होंने इंग्लिश चैनल में 34 किलोमीटर के सफर को 17 घंटे और 25 मिनट में तैयार कर पर किया था. उनकी इसी उपलब्धि के कारण उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हालांकि यह कोई इकलौती उपलब्धि नहीं है, बल्कि इसके अलावा भी जिया राय ने पैरा तेराकी में कई और मुकाम हासिल किए हैं.
कैटरीना चैनल को भी तैरकर किया पार
बताते चलें कि बीते दिनों जिया ने अपने तैराकी के करियर में एक और कीर्तिमान स्थापित किया था. उन्होंने 26 सितंबर 2025 को यूएस के कैटालिना चैनल को भी अकेले तैरकर पार किया था. इसी के साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला तैराक भी बनी थीं. यहां तक कि उन्होंने कैटालिना चैनल को पार करते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था.
उपलब्धियां से भरा सफर
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022: उनके असाधारण साहस और खेल कौशल के लिए.
राष्ट्रीय विकलांग पुरस्कार 2023: भारत सरकार के द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए.
WOWSA पुरस्कार 2024: वर्ल्ड ओपन वॉटर स्विमिंग एसोसिएशन के द्वारा मान्यता.
ऑड्रे स्कॉट पुरस्कार 2024: इंग्लिश चैनल की सबसे कम उम्र की सफल पैरा तैरक.
इस विषय पर लोकेलिटी से बातचीत करते हुए उनके पिता मदन राय ने बताया कि 17 वर्षीय जिया इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली सबसे कम उम्र की पैरा तैराक बनी हैं, जिसके लिए उन्हें ऑड्रे स्कॉट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही पिता ने अपनी बेटी की उपलब्धि को लेकर खुशी जाहिर की.
![]()
