नौकरी की बौछार लेकर आया नया साल! Maruti Suzuki में सीधे भर्ती का सुनहरा मौका

नौकरी की बौछार लेकर आया नया साल! Maruti Suzuki में सीधे भर्ती का सुनहरा मौका


Last Updated:

नए साल में नया विभाग बनते ही रोजगार की पहली शुरुआत बेगूसराय से हो रही है. 7 जनवरी को राजकीय आईटीआई परिसर में जॉब कैंप लगेगा, जहां मारुति सुजुकी 250 पदों पर युवाओं को नौकरी का मौका देगी.

बेगूसराय: नए साल की शुरुआत के साथ ही सरकार का बदला हुआ तेवर अब जमीन पर दिखने लगा है. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास को लेकर जो वादे किए गए थे, उनकी पहली बड़ी झलक बेगूसराय में देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि इस पहल की शुरुआत किसी घोषणा से नहीं, बल्कि सीधे नौकरी के मौके से हो रही है और वो भी देश की नामी कंपनी के साथ. दरअसल, युवा रोजगार और कौशल विकास विभाग के माध्यम से जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से 7 जनवरी को एक बड़े जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. आइए समझते हैं पूरा अपडेट

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया यह जॉब कैंप राजकीय आईटीआई परिसर स्थित आईएमसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में लगेगा. सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाला यह कैंप दोपहर 3 बजे तक चलेगा, लेकिन इससे पहले ही युवाओं में इसे लेकर उत्सुकता तेज हो चुकी है. इस जॉब कैंप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निजी क्षेत्र की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki सीधे युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंच रही है. कंपनी की ओर से प्रोडक्शन एसोसिएट के पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 250 पद उपलब्ध हैं, जिनके लिए मैट्रिक और आईटीआई पास बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं.

  • उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष तय की गई है.
  • 25,300 रुपये मासिक वेतन से होगी शुरुआत

इन कागजातों की जरूरत
विभाग से सामने आई जानकारी के मुताबिक चयनित युवाओं को 25,300 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. नौकरी का कार्यस्थल हसनपुर, गुजरात होगा, जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा. नियोजनालय की ओर से साफ किया गया है कि यह कैंप पूरी तरह से फैसिलिटेशन मॉडल पर आधारित है, यानी चयन प्रक्रिया कंपनी द्वारा की जाएगी, जबकि नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा.

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
यहां एक अहम शर्त भी रखी गई है. केवल वही अभ्यर्थी जॉब कैंप में भाग ले सकेंगे, जो एनसीएस (NCS) पोर्टल पर पहले से निबंधित हों. जिन युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे कैंप से पहले एनसीएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

नए साल का बड़ा संदेश
बेगूसराय से शुरू हो रही यह पहल सिर्फ एक जॉब कैंप नहीं, बल्कि नए साल में सरकार की बदली हुई सोच का संकेत है, जहां योजनाएं फाइलों से निकलकर युवाओं के हाथ में नौकरी का ऑफर बनकर पहुंच रही हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह शुरुआत आगे कितनी बड़ी लकीर खींचती है.

About the Author

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

homecareer

नौकरी की बौछार लेकर आया नया साल! Maruti Suzuki में सीधे भर्ती का सुनहरा मौका



Source link

Loading

More From Author

BMC चुनाव: BJP ने टिकट देने से किया इनकार तो नेताजी ने चली शातिर चाल, भर दिया नकली AB फॉर्म

BMC चुनाव: BJP ने टिकट देने से किया इनकार तो नेताजी ने चली शातिर चाल, भर दिया नकली AB फॉर्म

SA20 लीग में शेरफेन रडरफोर्ड ने ठोके महज 15 गेंदों में 47 रन, लगातार लगे 6, 6, 6, 6, 6, 6

SA20 लीग में शेरफेन रडरफोर्ड ने ठोके महज 15 गेंदों में 47 रन, लगातार लगे 6, 6, 6, 6, 6, 6