Last Updated:
Bhojpur Rogar Mela: बिहार के भोजपुर जिले में 3 जनवरी को बंपर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 67 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी. नौकरी की तलाश करने वाले युवा प्रयास कर सकते हैं.
भोजपुर : बिहार के भोजपुर (आरा) जिला नियोजनालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर 3 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा में आयोजित होगा. कैंप में बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 67 युवाओं का चयन किया जाएगा.
जानें किन पदों पर होगी भर्ती
भोजपुर के इस रोजगार मेले के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जहां बीमा सेविका के15 पद,सहायक के 20 पद, कंसल्टेंट के 12 पद, इंटर्नशिप के 20 पद हैं. इन सभी पदों के लिए मासिक वेतन ₹15000 निर्धारित किया गया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है. जहां आयु सीमा 20 साल से 45 साल के बीच निर्धारित की गई है. इसके लिए पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की कार्यस्थली भोजपुर ही रहेगा.
नौकरी के फ्री में होगा प्रवेश
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा और आधार कार्ड लेकर निर्धारित तिथि को जॉब कैंप में उपस्थित हो सकते हैं.
ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य
जिला नियोजनालय द्वारा बताया गया है कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का निबंधन अब तक नहीं हुआ है. वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. इसके अलावा जिला नियोजनालय भोजपुर से भी संपर्क कर निबंधन कराया जा सकता है.
बता दें कि यह रोजगार मेला सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस जॉब कैंप में भाग लेकर रोजगार के इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें
![]()
