झारखंड के इस जिले में लग रहा है बंपर रोजगार मेला, ₹30000 महीने मिलेगी सैलरी

झारखंड के इस जिले में लग रहा है बंपर रोजगार मेला, ₹30000 महीने मिलेगी सैलरी


Last Updated:

Gumla Rojgar Mela 2026: झारखंड के गुमला जिले में 3 जनवरी को बंपर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती कैंप में SIS लिमिटेड और एलआईसी ऑफ इंडिया गुमला ब्रांच में 170 पदों पर सीधी भर्ती होगी.

ख़बरें फटाफट

नए साल में नौकरी पाने का मौका ,कल लगेगा भर्ती कैंप,170 पदों पर होगी सीधी नियुक्त

गुमला : नए साल का आगमन हो चुका है. ऐसे में  झारखंड के गुमला जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी करने का बढ़िया मौका आया है. जी हां! नए साल की शुरुआत में नौकरी पाने और खुद का स्वरोजगार शुरू करने का बहुत ही सुनहरा अवसर है. इस नए साल में रोजगार पाकर आप अपनी खुशी दोगुनी कर सकते हैं. गुमला श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा 3 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में शामिल होकर युवा नौकरियां पा सकते हैं. आइये जानते हैं मेले के बारे में.

नौकरी के लिए फटाफट करें आवेदन

गुमला की जिला नियोजन पदाधिकारी अनामिका तिर्की ने बताया कि 3 जनवरी को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग, जिला नियोजनालय सह-मॉडल करियर सेंटर गुमला में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जो सुबह 10 बजे से शुरू होगी. यह नए साल का पहला भर्ती कैंप है. ऐसे में आप नए साल की शुरुआत रोजगार पाकर कर सकते हैं. इस भर्ती कैंप में 170 पदों पर सीधी भर्ती होगी. ऐसे में जिले के सभी बेरोजगार युवक युवतियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस भर्ती कैंप में आकर इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं.

170 पदों पर होगी सीधी भर्ती

वहीं, यंग प्रोफेशनल रवि कुमार गहलोत ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के पास रोजगार पाने या खुद का स्वरोजगार शुरू करने तथा कौशल वर्धन का सुनहरा मौका है. इस कैंप में निजी क्षेत्र के SIS लिमिटेड और एलआईसी ऑफ इंडिया गुमला ब्रांच भाग लेगी, जिसमें SIS के सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पदों पर केवल पुरुष उमीदवार की भर्ती होगी. वहीं, एलआईसी ऑफ इंडिया गुमला ब्रांच के एलआईसी बीमा सखी के 50 पदों पर केवल महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इन कंपनियों में कुल 170 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी.

30000 रुपये तक मिलेगी सैलरी

यह भर्ती कैंप सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आकर इस अवसर का लाभ उठाएं. इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए 10वीं पास से लेकर मैट्रिक, आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर समेत अन्‍य योग्यता है. जबकि उम्र सीमा की बात करें तो 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक की उम्र के लोग नौकरी हासिल कर सकते हैं. वहीं, वेतनमान 7000 रुपये से लेकर लगभग 30000 रुपये तक प्रति माह दिया जाएगा. इसके अलावा स्वरोजगार के लिए कोई उम्र या योग्यता निर्धारित नहीं की गई है.

About the Author

authorimg

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें

homecareer

झारखंड के इस जिले में लग रहा है बंपर रोजगार मेला, ₹30000 महीने मिलेगी सैलरी



Source link

Loading

More From Author

अर्जुन बिजलानी के ससुर का निधन:  दुबई वेकेशन छोड़ भारत लौटे, अर्थी को कंधा देते हुए रो पड़े; पत्नी का भी हुआ बुरा हाल, कई सेलेब्स पहुंचे

अर्जुन बिजलानी के ससुर का निधन: दुबई वेकेशन छोड़ भारत लौटे, अर्थी को कंधा देते हुए रो पड़े; पत्नी का भी हुआ बुरा हाल, कई सेलेब्स पहुंचे

झारखंड के इस जिले में लग रहा है बंपर रोजगार मेला, ₹30000 महीने मिलेगी सैलरी

झारखंड के इस जिले में लग रहा है बंपर रोजगार मेला, ₹30000 महीने मिलेगी सैलरी