Paytm में नौकरी का सुनहरा मौका, मुजफ्फरपुर में 12 से 21 जनवरी तक लगेगा कैंप

Paytm में नौकरी का सुनहरा मौका, मुजफ्फरपुर में 12 से 21 जनवरी तक लगेगा कैंप


बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक विभिन्न प्रखंडों में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह जॉब कैंप मुजफ्फरपुर जिले के अलग–अलग प्रखंडों के प्रखंड परिसर में स्थित कुशल युवा केंद्र के नजदीक दिन के 11:00 बजे से आयोजित होगा.

इस जॉब कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी Paytm Service Pvt. Ltd., सेक्टर–98, नोएडा द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने न्यूनतम 12वीं अथवा स्नातक (Graduation) तक की शिक्षा प्राप्त की है.

14,500 रुपये से 19,800 रुपये तक मासिक वेतन
कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी 2026 को प्रखंड परिसर कांटी में जॉब कैंप आयोजित होगा, जहां FSC पद के लिए चयन किया जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी 2026 को प्रखंड परिसर बोचहां में IGC पद के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (INTERVIEW) होगा. 16 जनवरी 2026 को प्रखंड परिसर मोतीपुर में TL पद हेतु जॉब कैंप लगाया जाएगा. वहीं 18 जनवरी 2026 को प्रखंड परिसर पारू और 21 जनवरी 2026 को प्रखंड परिसर मीनापुर में भी जॉब कैंप का आयोजन प्रस्तावित है.

चयनित अभ्यर्थियों को 14,500 रुपये से 19,800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. कार्यस्थल मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर जिला रहेगा. इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसकी जानकारी चयन के समय दी जाएगी.

जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा. नियोजनालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियोजक निजी क्षेत्र का है, अतः नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगा.

यहां करें अप्लाई
इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अभी तक निबंधित नहीं हैं, वे किसी भी कार्यदिवस में नियोजनालय आकर निबंधन करा सकते हैं या फिर N.C.S Portal (www.ncs.gov.in) पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निःशुल्क निबंधन कर सकते हैं. यह जॉब कैंप जिले के युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (तिरहुत प्रमंडल) जैनेंद्र कुमार ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि और समय पर दिए हुए स्थान पर पहुंचे और इस अवसर का लाभ उठाएं.



Source link

Loading

More From Author

LIVE: ओपनिंग करने उतरीं लैनिंग-नवगिरे, सामने है 208 रन का लक्ष्य

LIVE: ओपनिंग करने उतरीं लैनिंग-नवगिरे, सामने है 208 रन का लक्ष्य

‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में भाग लेने सोमनाथ पहुंचेंगे PM मोदी, ओंकार मंत्र उच्चारण में होंगे शा

‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में भाग लेने सोमनाथ पहुंचेंगे PM मोदी, ओंकार मंत्र उच्चारण में होंगे शा