35 साल तक के दिव्यांग हो जाएं तैयार, बिहार में यहां लगने वाला है रोजगार मेला

35 साल तक के दिव्यांग हो जाएं तैयार, बिहार में यहां लगने वाला है रोजगार मेला


Last Updated:

Bhojpur Rojgar Mela 2026: भोजपुर जिला नियोजनालय आरा में 12-13 जनवरी को दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 150 दिव्यांग युवाओं की भर्ती की जाएगी.नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवा फटाफट अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.

ख़बरें फटाफट

भोजपुर : बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. इसी क्रम में जिला नियोजनालय भोजपुर आरा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला 12 एवं 13 जनवरी की सुबह 11 बजे से जिला नियोजनालय भोजपुर आय कृषि भवन परिसर में आयोजित होगा. नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए ये एक बेहतरीन मौका है.

ये बड़ी कंपनियां होंगी शामिल

भोजपुर के इस विशेष रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना है. ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जॉब कैंप में कई प्रतिष्ठित निजी संस्थान और कंपनियां भाग ले रही हैं. इनमें सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, जैन विकास केंद्र, एनसीएसडी डीए यूथ फॉर जॉब, दुर्वासा आयुर्वेद एवं फ्लिपकार्ट जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों के माध्यम से दिव्यांग अभ्यर्थियों की विभिन्न पदों पर सीधी बहाली की जाएगी. कैंप में आर्टिस्ट वुड रिटेल एवं आईटी टेली कॉलर, वेयरहाउस ट्रेनी एवं जीडीए जैसे पदों के लिए चयन किया जाएगा.

150 पर होगी भर्ती

जिला नियोजनालय के अनुसार इस जॉब कैंप के माध्यम से कुल 150 से अधिक पदों पर नौकरी की संभावना है. जहां चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और पद के अनुसार 8,000 रुपये से 15000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा. साथ ही कार्यस्थल पटना, बिहार एवं भोजपुर जिले के जगदीशपुर सहित अन्य स्थानों पर निर्धारित किए गए हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

35 साल तक के युवा ले सकते हैं भाग

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास निर्धारित की गई है. वहीं, आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच रखी गई है. अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र बायोडाटा आधार कार्ड शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे. जिला नियोजनालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नियोजन पूरी तरह से निजी क्षेत्र में किया जायगा.

About the Author

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें

homecareer

35 साल तक के दिव्यांग हो जाएं तैयार, बिहार में यहां लगने वाला है रोजगार मेला



Source link

Loading

More From Author

Aaj Ka Rashifal 11 January: वृषभ, मिथुन समेत इन पांच राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 11 January: वृषभ, मिथुन समेत इन पांच राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

WPL 2026 से यास्तिका भाटिया बाहर हुईं:  घुटने की सर्जरी से नहीं उबर पाईं ; गुजरात जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था

WPL 2026 से यास्तिका भाटिया बाहर हुईं: घुटने की सर्जरी से नहीं उबर पाईं ; गुजरात जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था