Zomato में फुड डिलीवरी पार्टनर बनने का मौका, गया शहर में मिलेगी जॉब

Zomato में फुड डिलीवरी पार्टनर बनने का मौका, गया शहर में मिलेगी जॉब


Last Updated:

Zomato Job News: जोमैटो में डिलीवरी पार्टनर बनने का सुनहरा अवसर है. गया जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक जॉब कैंप का आयोजन कर रही है. अच्छी सैलरी के साथ अपने शहर में ही काम करने का मौका मिल रहा है.

गया. जोमैटो में डिलीवरी पार्टनर बनने का सुनहरा अवसर है. अगर आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच है और मैट्रिक पास है और जाॅब की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, गया जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक जॉब कैंप का आयोजन कर रही है. इस जॉब कैंप में जोमैटो कंपनी के द्वारा 26 डिलीवरी पार्टनर की बहाली की जाएगी. 12 जनवरी को गया शहर के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में यह जॉब कैंप आयोजित की जाएगी.

जाॅब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंध आवश्यक है. इच्छुक अभ्यर्थी जरूरी कागजात के साथ 12 जनवरी को सुबह 11 बजे केंदुई कार्यालय पहुंच जाए. जाॅब कैंप की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. कूल 26 अभ्यर्थियों का चयन होना है और चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15-25 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी और गया शहर में काम करने का मौका मिलेगा.

अच्छी सैलरी के साथ शहर में ही काम
चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के अलावा कंपनी की ओर से एनपीएस मेडिकल और इंश्योरेंस का सुविधा भी दी जाएगी. जॉब कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए गया जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी बताती है कि यह जॉब कैंप गया शहर में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आ रही है. जोमैटो कंपनी के साथ जुड़कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. अच्छी सैलरी के साथ अपने शहर में ही काम करने का मौका मिल रहा है.

दिन के कमा सकेंगे 600-700 रुपए
इन्होंने बताया यह जॉब कैंप पूरी तरह से निशुल्क है और मैट्रिक पास 18 वर्ष से ऊपर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. बता दें कि जोमैटो के साथ जुड़कर अभ्यर्थी फूड डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं और प्रति डिलीवरी लगभग 40-80 रुपये कमा सकते हैं, और दिन में 6-8 घंटे काम करके 600-700 रुपये तक कमा सकते हैं.

About the Author

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

homecareer

Zomato में फुड डिलीवरी पार्टनर बनने का मौका, गया शहर में मिलेगी जॉब



Source link

Loading

More From Author

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड से वनडे मैच से तीन घंटे पहले भारत को बड़ा झटका! पंत सीरीज से बाहर; देखें संभावित-11

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड से वनडे मैच से तीन घंटे पहले भारत को बड़ा झटका! पंत सीरीज से बाहर; देखें संभावित-11

क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स्टेबिन की शादी:  कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया रहे मौजूद, मौनी रॉय, दिशा पाटनी भी हुईं शामिल

क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई नूपुर सेनन-स्टेबिन की शादी: कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया रहे मौजूद, मौनी रॉय, दिशा पाटनी भी हुईं शामिल