बिना जरूरत आप भी ON रखते हैं फोन का ब्लूटूथ? खतरे में पड़ सकता है बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा भी…

बिना जरूरत आप भी ON रखते हैं फोन का ब्लूटूथ? खतरे में पड़ सकता है बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा भी…

Last Updated:

अगर आप बिना जरूरत ब्लूटूथ चालू रखते हैं तो सावधान हो जाएं. ब्लूजैकिंग जैसे स्कैम से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. जानिए खतरे और बचाव के आसान तरीके.

आजकल ब्लूटूथ का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन इसकी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है. अगर आप भी बिना जरूरत ब्लूटूथ चालू रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है.

इअरफोन आणि इतर अॅक्सेसरीजशी कनेक्ट करण्यासाठी तुम्हाला ब्लूटूथ चालू ठेवणे आवश्यक आहे. कधीकधी, अॅक्सेसरी डिस्कनेक्ट केल्यानंतरही, लोक ते बंद करायला विसरतात, ते चालू ठेवतात. बहुतेक लोकांना वाटते की ब्लूटूथ चालू ठेवल्याने काहीच नुकसान होत नाही.

ईयरफोन और बाकी एक्सेसरीज़ को कनेक्ट करने के लिए आपको ब्लूटूथ चालू रखना पड़ता है. कई बार एक्सेसरी डिस्कनेक्ट होने के बाद भी लोग ब्लूटूथ बंद करना भूल जाते हैं और उसे चालू ही रखते हैं. ज़्यादातर लोगों को लगता है कि ब्लूटूथ चालू रखने से कोई नुकसान नहीं होता.

तसच पुढच्या वेळी ते इअरफोन किंवा स्पीकर कनेक्ट करताना त्यांना ते पुन्हा चालू करावे लागणार नाही. परंतु तुम्हाला हे जाणून आश्चर्य वाटेल की ब्लूटूथ चालू ठेवल्याने तुमचे बँक अकाउंट रिकामं होऊ शकतं. स्कॅमर याचा फायदा घेऊ शकतात आणि मोठे नुकसान करू शकतात.

साथ ही, अगली बार ईयरफोन या स्पीकर कनेक्ट करते समय उन्हें ब्लूटूथ दोबारा चालू नहीं करना पड़ता. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ब्लूटूथ चालू रखने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. स्कैमर इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

हे माहीत असल्यास कधीच चालू ठेवणार नाही ब्लूटूथ : तुम्ही ट्रेन किंवा बसने किंवा बाजारासारख्या सार्वजनिक ठिकाणी प्रवास करत असाल आणि तुमच्या फोनचे ब्लूटूथ चालू असेल, तर ते स्कॅमरना तुमचा फोन हॅक करण्याचा मार्ग देते. स्कॅमर लोकांना फसवण्यासाठी ब्लूटूथ पेअरिंग रिक्वेस्ट पाठवतात आणि तुम्ही चुकून किंवा नकळत ते अॅक्सेप्ट केले तर ते तुमच्या फोनमध्ये अॅक्सेस मिळवू शकतात.

अगर आपको ये बात पता हो, तो आप कभी भी ब्लूटूथ चालू नहीं रखेंगे. अगर आप ट्रेन, बस या बाज़ार जैसे पब्लिक प्लेस पर यात्रा कर रहे हैं और आपके फोन का ब्लूटूथ चालू है, तो यह स्कैमर्स को आपका फोन हैक करने का मौका दे देता है. स्कैमर लोगों को ठगने के लिए ब्लूटूथ पेयरिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं और अगर आप गलती से या अनजाने में उसे स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें आपके फोन तक एक्सेस मिल सकता है.

एकदा त्यांना तुमच्या फोनमध्ये प्रवेश मिळाला की, तुमचे पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स आणि बँकिंग डिटेल्स चोरणे त्यांच्यासाठी सोपे होते. या माहितीचा वापर करून, ते तुमच्या अकाउंटमधील सर्व पैसे चोरू शकतात. या घोटाळ्यांना ब्लूजॅकिंग असेही म्हणतात. म्हणून, ब्लूटूथबद्दल सावधगिरी बाळगणे अत्यंत महत्वाचे आहे.

एक बार उन्हें आपके फोन में प्रवेश मिल गया, तो आपके पासवर्ड, कार्ड डिटेल्स और बैंकिंग जानकारी चुराना उनके लिए आसान हो जाता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके वे आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल सकते हैं. ऐसे घोटालों को ब्लूजैकिंग भी कहा जाता है. इसलिए ब्लूटूथ को लेकर सावधान रहना बेहद ज़रूरी है.

ब्लूजॅकिंग कसे टाळावे? : कोणतेही अॅक्सेसरीज कनेक्ट केलेले नसतील तर ब्लूटूथ बंद करा. तुम्हाला सार्वजनिक ठिकाणी जायचे असेल तर घराबाहेर पडण्यापूर्वी ब्लूटूथ बंद करा. तुमचा फोन कधीही अज्ञात डिव्हाइसशी जोडू नका. ब्लूटूथ नॉन-डिस्कव्हरेबल मोडमध्ये ठेवा. हे ते इतर डिव्हाइसशी कनेक्ट होण्यापासून प्रतिबंधित करेल.

ब्लूजैकिंग से कैसे बचें? अगर कोई भी एक्सेसरी कनेक्ट नहीं है, तो ब्लूटूथ बंद रखें. पब्लिक प्लेस पर जाना हो तो घर से निकलने से पहले ब्लूटूथ बंद कर दें. अपने फोन को कभी भी किसी अज्ञात डिवाइस से कनेक्ट न करें. ब्लूटूथ को नॉन-डिस्कवेरेबल मोड में रखें, इससे वह अन्य डिवाइस से अपने-आप कनेक्ट होने से बचेगा.

अपने फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट हमेशा लेटेस्ट रखें, ताकि किसी भी तरह की ब्लूटूथ से जुड़ी कमजोरी का फायदा स्कैमर न उठा सकें. ब्लूटूथ के ज़रिए फाइल रिसीव करने का ऑप्शन बंद रखें, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी जानकारी के फाइल न भेज सके.

अपने फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट हमेशा लेटेस्ट रखें, ताकि किसी भी तरह की ब्लूटूथ से जुड़ी कमजोरी का फायदा स्कैमर न उठा सकें. ब्लूटूथ के ज़रिए फाइल रिसीव करने का ऑप्शन बंद रखें, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति बिना आपकी जानकारी के फाइल न भेज सके.

अगर किसी अनजान डिवाइस से बार-बार पेयरिंग रिक्वेस्ट आ रही हो, तो उसे तुरंत इग्नोर करें और जरूरत पड़े तो ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाकर उसे ब्लॉक कर दें. इन सावधानियों को अपनाकर आप ब्लूजैकिंग और अन्य ब्लूटूथ स्कैम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

अगर किसी अनजान डिवाइस से बार-बार पेयरिंग रिक्वेस्ट आ रही हो, तो उसे तुरंत इग्नोर करें और जरूरत पड़े तो ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाकर उसे ब्लॉक कर दें. इन सावधानियों को अपनाकर आप ब्लूजैकिंग और अन्य ब्लूटूथ स्कैम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

बिना जरूरत आप भी ON रखते हैं फोन का ब्लूटूथ? खतरे में पड़ सकता है बैंक अकाउंट

Source link

Loading

More From Author

कौन है लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और गोल्डी गैंग का खूंखार शार्पशूटर विक्की, जिसको पुलिस ने लोनी से उठाया?

कौन है लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और गोल्डी गैंग का खूंखार शार्पशूटर विक्की, जिसको पुलिस ने लोनी से उठाया?

‘फिर होगी आंकड़ों की बाजीगरी’, बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

‘फिर होगी आंकड़ों की बाजीगरी’, बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये सवाल