बांग्लादेशी अधिकारी ने आईसीसी पर लगाए 3 गंभीर आरोप

बांग्लादेशी अधिकारी ने आईसीसी पर लगाए 3 गंभीर आरोप

Last Updated:

बांग्लादेश सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है. आईसीसी ने चेतावनी दी है अगर मुस्ताफिजुर रहमान को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया तो यह ‘सुरक्षा जोखिम’ होगा.

नई दिल्ली. बांग्लादेश सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर चेतावनी दी है. दावा किया गया है कि आईसीसी की तरफ से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ना करने कहा गया है. ऐसा किया गया तो यह ‘सुरक्षा जोखिम’ होगा. राष्ट्रीय खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि आईसीसी की सुरक्षा टीम ने उन्हें भारत में बांग्लादेशी फैंस के अपनी किट पहनकर घूमने और देश में चुनाव के चलते भी ऐसे ही जोखिमों के बारे में बताया है.

नजरुल ने तर्क दिया कि आईसीसी का यह पत्र ‘निस्संदेह साबित करता है’ कि बांग्लादेश टीम के लिए भारत जाकर इस बड़े टूर्नामेंट में खेलना सुरक्षित नहीं है. इन सब कारणों से ही वेन्यू बदलने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “आईसीसी की सुरक्षा टीम ने एक पत्र भेजा है. उस पत्र में कहा गया है कि अगर तीन चीजें होती हैं तो बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ जाएगा. अगर मुस्ताफिजुर को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है, अगर बांग्लादेश टीम के समर्थक बांग्लादेश की नेशनल जर्सी पहनकर घूमते हैं, जो हमारी नेशनल जर्सी है, और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है, बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा जोखिम कथित तौर पर बढ़ जाएगा,”

mustafizur rahman

मुस्ताफिजुर चर्चा में हैं क्योंकि कुछ भारतीय समूहों ने उनके खिलाफ विरोध जताया था. आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उन्हें साइन करने पर धमकी दी थी. यह मामला बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों से भी जुड़ा हुआ है. बीसीसीआई ने दबाव में आकर केकेआर से गेंदबाज को रिलीज करने को कहा, जिससे यह विवाद और बढ़ गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस पर आईसीसी को पत्र लिखा और भारत में वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अपनी चिंता जताई, साथ ही देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी.

नजरुल ने कहा. “आईसीसी की सुरक्षा टीम का यह बयान निस्संदेह साबित करता है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने की कोई स्थिति नहीं है. अगर आईसीसी यह उम्मीद करता है कि हम अपनी सबसे अच्छी गेंदबाज को बाहर रखकर टीम बनाएंगे, हमारे समर्थक बांग्लादेश की जर्सी नहीं पहन पाएंगे, और क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश का चुनाव टाल देंगे. तो इससे ज्यादा अजीब, अव्यावहारिक और अनुचित उम्मीद कोई नहीं हो सकती. “

About the Author

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

बांग्लादेशी अधिकारी ने आईसीसी पर लगाए 3 गंभीर आरोप

Source link

Loading

More From Author

ICC बोला–बांग्लादेश को भारत में ही T20 वर्ल्डकप खेलना होगा:  वेन्यू बदलने की मांग खारिज; कहा– हमने जांच की, भारत में कोई खतरा नहीं

ICC बोला–बांग्लादेश को भारत में ही T20 वर्ल्डकप खेलना होगा: वेन्यू बदलने की मांग खारिज; कहा– हमने जांच की, भारत में कोई खतरा नहीं

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में पाला लड़ने की संभावना, गुरुग्राम में जमा देने वाली ठंड, अलर्ट जारी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में पाला लड़ने की संभावना, गुरुग्राम में जमा देने वाली ठंड, अलर्ट जारी