Last Updated:
Madhepura News: मधेपुरा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है झारखंड के जमशेदपुर की सुरक्षा कंपनी सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा 350 विभिन्न रिक्त पदों की बहाली की सूचना जारी की है.
मधेपुरा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है झारखंड के जमशेदपुर की सुरक्षा कंपनी सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा 350 विभिन्न रिक्त पदों की बहाली की सूचना जारी की है. जहां मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जॉब कैंप के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.
16 जनवरी को श्रम भवन जिला नियोजनालय मधेपुरा में 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक यह कैंप लगाया जाएगा.17 जनवरी को घेलाढ़ प्रखंड परिसर में यह जॉब कैंप लगेगा.19 जनवरी को गम्हरिया प्रखंड परिसर में जॉब कैंप लगाया जाएगा.20 जनवरी को सिंघेश्वर प्रखंड परिसर.21 जनवरी को शंकरपुर प्रखंड परिसर.27 जनवरी को कुमारखंड प्रखंड परिसर. 28 जनवरी को मुरलीगंज प्रखंड परिसर .29 जनवरी को बिहारीगंज प्रखंड परिसर .30 जनवरी को ग्वालपाड़ा प्रखंड परिसर.31 जनवरी को उदाकिशनगंज प्रखंड परिसर.2 फरवरी को पुरैनी प्रखंड परिसर.3 फरवरी को चौसा प्रखंड परिसर.5 फरवरी को आलमनगर प्रखंड परिसर में यह जॉब कैंप लगाया जाएगा.
सुरक्षा अधिकारी के पद पर होगी बहाली
सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड जमशेदपुर झारखंड के द्वारा सुरक्षा जवान एसएलभी जवान सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए 350 रिक्तियां पर बहाली की जाएगी.सुरक्षा जवान के लिए 220 रिक्तियां पद पर बहाली होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक ,नॉन मेट्रिक, इंटर एवं स्नातक होना चाहिए वेतन 15500 से लेकर 28500 तक दिया जाएगा इसके अलावा ईपीएफ की सुविधा होगी उम्र सीमा 19 साल से 40 तक होना चाहिए पुरुष ही इसमें भाग ले सकते हैं वही कार्य क्षेत्र पूरे बिहार होगा.एसएलभी जवान के लिए 60 रिक्तियों पर बहाली होगी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व नॉन मेट्रिक वेतन 15500 से लेकर 28500 तक दिया जाएगा उम्र सीमा 19 साल से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं कार्य क्षेत्र ऑल इंडिया होगा.
उम्र सीमा होना चाहिए 19 से 40 वर्ष
सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 40 रिक्तियां पर बहाली होगी. शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. वेतन 15500 से 28500 दिया जाएगा सिर्फ पुरुष ही इसमें भाग ले सकते हैं जिनका उम्र 19 से 40 वर्ष है कार्य क्षेत्र ऑल बिहार होगा .सुरक्षा अधिकारी के लिए 30 रिक्तियों पर बहाली की जाएगी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए वेतन 15500 से 28500 होगा सिर्फ पुरुष ही इसमें भाग ले सकते हैं कार्य क्षेत्र ऑल इंडिया उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष होना चाहिए.वही शिविर में चयन के उपरांत ऑनलाइन भर्ती पंजीयन शुल्क 350 रुपए निर्धारित किया गया है इसके अतिरिक्त अन्य शुल्क ड्रेस जूता प्रशिक्षण एवं अन्य की जिम्मेदारी अभ्यर्थी एवं नियोजन की होगी नियोजक की शर्तों के लिए नियोजन स्वयं जिम्मेदार है जिला नियोजनालय मधेपुरा मात्रा सुविधा प्रदाता की भूमिका में है ऐसा निर्देश जारी किया गया है
![]()
