जबलपुर: यदि आप एमपीपीएससी (MPPSC) की परीक्षाओं में शामिल होकर भविष्य संवारने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. क्योंकि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जहां लंबे समय से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट को बड़ी राहत मिली है. इसकी तैयारी अगर सही तरीके से की जाए तो छात्र पहली बार में भी सफलता हासिल कर सकते हैं. तो आइए जान लेते हैं कि MPPSC परीक्षा के लिए कब से तैयारी शुरू कर देनी सही रहेगी.
इन सब्जेस्ट पर करें फोकस
प्रोफेसर निलेश कुमार ने बताया इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान जैसे मुख्य विषयों पर ध्यान देना होगा और प्रतिदिन रिवीजन करने से सिलेक्शन की राह आसान हो जाएगी. इसके साथ ही सीमित, प्रामाणिक किताबें चुनें और उन्हीं किताबों से पढ़ाई करने पर जोर दे, वहीं बहुत सारी किताबों के पीछे न भागें. पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करें, इससे परीक्षा के स्तर और पैटर्न का पता चल सकेगा.
तैयारी के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल
स्टूडेंट को पहले प्री एग्जाम में फोकस करना होगा, इसके बाद मेन्स के लिए समय प्रबन्धन के साथ उत्तर लिखने का अभ्यास करना होगा. MPPSC की तैयारी लंबी और चुनौतीपूर्ण होती है, इसलिए सकारात्मक सोच और अनुशासन बनाए रखने से राह आसान होगी. जो पढ़ा है उसे भूलने से बचाने के लिए नियमित रिवीजन करना बहुत ज़रूरी है. यह सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है साथ ही अप टू डेट रहने के लिए अखबार की मदद जरूर लें.
इन पोस्टों पर निकली है कुल 155 भर्तियां
नोटिफिकेशन के अनुसार 155 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएगी. जिसमें डिप्टी कलेक्टर मतलब एसडीएम, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस मतलब डीएसपी सहित विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के क्लास 1,2,3 सेवा पोस्ट शामिल है. जिसमें डिप्टी कलेक्टर एसडीएम के 17 पोस्ट, डीएसपी के 18 पोस्ट, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के 3 पोस्ट, असिस्टेंट कमिश्नर सहकारी का 1 पोस्ट, नायब तहसीलदार के 4 पोस्ट सहित कई पोस्टें शामिल है.
![]()
