डिग्री नहीं, स्किल्स बनें पहचान! युवाओं के लिए ITI बना बेहतर ऑप्शन, कब और कैसे करें, जानिए

डिग्री नहीं, स्किल्स बनें पहचान! युवाओं के लिए ITI बना बेहतर ऑप्शन, कब और कैसे करें, जानिए


Last Updated:

ITI Course In Rewa: ITI एक बेहतर करियर ऑप्शन बन चुका है, क्योंकि इसके बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों में जॉब करने का अवसर मिलता है. आईआईटी के बाद आपकी काबिलियत के मुताबिक अच्छी नौकरी और सैलरी मिलती है.

ITI Course In Rewa: ITI एक बेहतर करियर ऑप्शन बन चुका है, क्योंकि इसके बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों में जॉब करने का अवसर मिलता है. आईआईटी के बाद आपकी काबिलियत के मुताबिक अच्छी नौकरी और सैलरी मिलती है. अगर आप स्कूल की पढ़ाई करने के बाद तुरंत नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए आईआईटी यानी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस कोर्स की अवधि 6 से 2 साल तक की होती है, जिसे पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी पा सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. ITI दो तरह के होते हैं पहला इंजीनियरिंग ट्रेड जिसमें ट्रेंड टेक्नोलॉजी से जुड़े साइंस और टेक्निक की ट्रेनिंग दी जाती है और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड इसमें थोड़ी कम टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है. अभ्यर्थी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) देते हैं और इस टेस्ट में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) दिया जाता है.

कोर्स और स्किल्स पर निर्भर होता है करियर
आईटीआई करने के बाद आपका करियर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार के कोर्स के साथ ITI पूरा किया है. यदि आप अच्छे कोर्स और उच्च मांग वाले कोर्स चुनते हैं, तो आपको कंपनी में अच्छी नौकरी मिलेगी. आईटीआई के बाद आपका करियर कितना अच्छा होगा और यह आपके कौशल और आपकी मेहनत पर ज्यादा निर्भर करता है. आईटीआई में आपको 100 से भी अधिक कोर्स मिलेंगे. आप अपनी रूचि के मुताबिक कोर्स चुन सकते हैं  बता दें कि प्लंबर, टूल एंड डाई मेकर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और कारपेंटर जैसे कोर्स बेस्ट माने जाते हैं.

ऐसे मिलेगा आईटीआई में एडमिशन
हर साल जुलाई में ITI एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जाते हैं. आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद नजदीकी आईटीआई में जा कर सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई करवाने होंगे। सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई होने के बाद आईटीआई की मेरिट लिस्ट निकलती है. यानी की आईटीआई में एडमिशन मेरिट के अनुसार होता है. आपके नंबर जितने अच्छे होंगे एडमिशन के चांसेज उतने ज्यादा होंगे. मार्क्स के आधार पर ही आपको अपना मनपसंद कोर्स चुनने का विकल्प भी मिलेगा। कई प्राइवेट संस्थान 10वीं और 12वीं के अंक के आधार पर सीधे प्रवेश भी देते हैं, वहीं आईटीआई सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराती है.

रीवा के महिला आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट dsd.mp.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है, फिर शैक्षिक योग्यता भरकर, फोटो-हस्ताक्षर अपलोड कर, रजिस्ट्रेशन शुल्क (लगभग ₹16) का भुगतान करना होता है, और इसके बाद चॉइस फिलिंग (पसंदीदा ट्रेड और आईटीआई चुनना) करनी होती है, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होती है और आपको एडमिशन मिलता है.

About the Author

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

homecareer

रीवा में ITI कोर्स कैसे बनता है करियर, यहां जानिए पूरी जानकारी



Source link

Loading

More From Author

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया

पैसे देकर खरीद लिए हो? मौनी रॉय से छेड़खानी पर शख्स ने कहा- सबका हिसाब करूंगा

पैसे देकर खरीद लिए हो? मौनी रॉय से छेड़खानी पर शख्स ने कहा- सबका हिसाब करूंगा