MP में निकली सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस

MP में निकली सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस


अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और विशेष रूप से सब-इंस्पेक्टर (Transport) के पद पर सेवा देना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ चुका है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने ट्रांसपोर्ट यान उपनिरीक्षक (Transport Sub Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इस भर्ती के जरिए कुल 35 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2025 से शुरू होगी और 19 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी MPPSC की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस और कंप्यूटर में एक साल का डिप्लोमा होना जरूरी है.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी.

कितने पद किस वर्ग के लिए?

कुल 35 पद
अनारक्षित वर्ग के लिए 10 पद
अनुसूचित जाति (SC) के लिए 6 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 7 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 9 पद
EWS के लिए 3 पद आरक्षित किए गए हैं

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल और मध्य प्रदेश के बाहर के सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. SC/ST/OBC (NCL)/EWS वर्ग (केवल मध्यप्रदेश निवासी) को 250 रुपये शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले MPPSC की वेबसाइट पर जाएं – mppsc.mp.gov.in.
  2. “Apply Online” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
  3. पहले खुद को रजिस्टर करें, फिर आवेदन फॉर्म भरें.
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस जमा करें.
  5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालना न भूलें.  

यह भी पढ़ें- स्मार्ट एजुकेशन और डिजिटल एजुकेशन पर क्या कर रही सरकार? जानें अब तक का पूरा हाल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

Bihar assembly election 2025: Is Chirag Paswan set to turn Shahabad region into an NDA stronghold? | Mint

Bihar assembly election 2025: Is Chirag Paswan set to turn Shahabad region into an NDA stronghold? | Mint

जब दीया मिर्जा पर भड़कीं करीना कपूर:  इवेंट में चिल्लाकर पूछा- तुम कौन हो? ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस हुईं थीं आहत

जब दीया मिर्जा पर भड़कीं करीना कपूर: इवेंट में चिल्लाकर पूछा- तुम कौन हो? ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस हुईं थीं आहत