AAI ने निकाली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई

AAI ने निकाली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई


अगर आप विज्ञान की डिग्री लेकर नौकरी की आस लगाए बैठे हैं, तो अब आपकी इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (जूनियर एग्जीक्यूटिव) के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू होने वाली है.

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2025 से कर सकेंगे. ये अभियान 25 मई 2025 तक चलेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस अभियान के जरिए बंपर पदों पर भर्ती करेगा. अभियान के तहत कुल 309 रिक्त पदों को भरा जाएगा. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के इन 309 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 125, ईडब्ल्यूएस के लिए 30, ओबीसी (NCL) के लिए 72, एससी के लिए 55 और एसटी वर्ग के लिए 27 पद आरक्षित हैं. आइए जानते हैं इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है.

जरूरी शैक्षिक योग्यता  

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Sc (फिजिक्स व मैथ्स के साथ) या B.Tech/B.E डिग्री प्राप्त की हो.

उम्र सीमा

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 मई 2025 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 तय किया गया है. जबकि SC, ST, PwBD, महिलाएं और अप्रेंटिस कर चुके अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और करियर सेक्शन में उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर मांगी गई जानकारी भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना न भूलें.
  • भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights