एयरपोर्ट पर नौकरी का सुनहरा मौका, AAI ने निकाली सीनियर असिस्टेंट की वैकेंसी

एयरपोर्ट पर नौकरी का सुनहरा मौका, AAI ने निकाली सीनियर असिस्टेंट की वैकेंसी


अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती ईस्टर्न रीजन के लिए की जा रही है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें 21 पद सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), 10 पद सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) और 1 पद सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के लिए हैं. ये सभी पद NE-6 लेवल के हैं और आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इलेक्ट्रॉनिक्स पद के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए, साथ ही दो साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव जरूरी है. अकाउंट्स पद के लिए बीकॉम डिग्री, कंप्यूटर की जानकारी और दो साल का अनुभव जरूरी है. ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, साथ में दूसरी भाषा का अनिवार्य ज्ञान और दो साल का अनुभव भी होना चाहिए.

सैलरी और उम्र सीमा

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये से 1,10,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. चयन के बाद ट्रेनिंग के दौरान 25,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि महिला, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट मिलेगी.

आवेदन कैसे करें?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
  • स्टेप 2: Recruitment सेक्शन में जाकर “Senior Assistant Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप 4: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

RJ Mahvash Gets Real About Cheating, Shares Honest Note in New Video, Hints at Yuzi Chahal?

RJ Mahvash Gets Real About Cheating, Shares Honest Note in New Video, Hints at Yuzi Chahal?

सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पहली बार मिलाया हाथ:  एक्शन थ्रिलर फिल्म की दिसंबर से शूटिंग की शुरुआत होगी

सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पहली बार मिलाया हाथ: एक्शन थ्रिलर फिल्म की दिसंबर से शूटिंग की शुरुआत होगी