इंडियन एयरफोर्स ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, युवाओं में दिखा जोश

इंडियन एयरफोर्स ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, युवाओं में दिखा जोश



इंडियन एयरफोर्स ने देश भर के युवाओं के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका दे दिया है. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी AFCAT 1 2026 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 17 नवंबर से शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं. ध्यान रहे कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे और अंतिम डेट 9 दिसंबर 2025 तय की गई है.

कौन कर सकता है आवेदन?

AFCAT 1 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ जरूरी योग्यता तय की गई हैं. सबसे पहले उम्मीदवार का 10+2, स्नातक डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री या एनसीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है, इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए.

आयु सीमा

  • फ्लाइंग ब्रांच: न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष.
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल): अधिकतम आयु 26 वर्ष.
  • NCC उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी.

कितनी है आवेदन शुल्क?

AFCAT Entry के तहत आवेदन करने के लिए 550 रुपये का शुल्क रखा गया है. यह शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है. फीस केवल ऑनलाइन ही भरी जा सकती है. एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए अलग प्रक्रिया होती है, लेकिन इसके लिए भी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

किन पदों पर होगी नियुक्ति?

कैसे भरें ऑनलाइन आवेदन पत्र?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

यूपी में मीट कंपनियों को कश्मीरी सिक्योरिटी एजेंसी देने का मामला गंभीर, ATS ने शुरू की जांच

यूपी में मीट कंपनियों को कश्मीरी सिक्योरिटी एजेंसी देने का मामला गंभीर, ATS ने शुरू की जांच

‘बॉल डाल न…’, पाकिस्तानी गेंदबाज की हरकत पर गुस्साए वैभव सूर्यवंशी, अगली गेंद पर जड़ा चौका

‘बॉल डाल न…’, पाकिस्तानी गेंदबाज की हरकत पर गुस्साए वैभव सूर्यवंशी, अगली गेंद पर जड़ा चौका