पर्थ में जारी एशेज के पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई। स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 58 रन देकर सात विकेट झटके। उन्होंने जैक क्राउली (0), बेन डकेट (21), जो रूट (0), कप्तान बेन स्टोक्स (6), जेमी स्मिथ (33), गस एटकिंसन (1) और मार्क वुड (0) के विकेट लिए। यह उनकी टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी है। यह पर्थ स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत गेंदबाजी रिकॉर्ड भी है।
स्टार्क 21वीं सदी में घरेलू एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सात विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, वह 35 साल में एशेज टेस्ट के पहले दिन सात विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनसे पहले 1990 में वाका में क्रेग मैकडरमॉट ने ऐसा किया था। स्टार्क के हर स्पेल में स्विंग और पेस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को शॉर्ट और फुल लेंथ, दोनों तरह की गेंदों पर परेशान किया।
![]()

