बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, इस तरह तुरंत भरें फॉर्म

बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, इस तरह तुरंत भरें फॉर्म


Bihar Home Guard Recruitment 2025: अगर आप बिहार पुलिस में शामिल होकर राज्य की सेवा का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है! बिहार गृह रक्षक विभाग ने होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आज इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वह तुरंत अप्लाई कर लें.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत ही अप्लाई कर लें. अंतिम तारीख निकलने के बाद उन्हें आवेदन का अवसर नहीं मिलेगा.

इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में होमगार्ड के 15,000 खाली पदों को भरा जाएगा. राज्य के 37 जिलों (अरवल जिला, पुलिस जिला नवगछिया और बगहा जिला को छोड़कर) को कवर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

Bihar Home Guard Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार पुलिस होमगार्ड पदों के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने 1 जनवरी 2025 तक इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास कर ली हो. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: इस तरह भरें आवेदन पत्र

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई बेसिक जानकारी भरें.

स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 4: अब उम्मीदवार फॉर्म को प्रिव्यू करके सभी जानकारियों की जांच करें.

स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

यह भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Enable Notifications OK No thanks
Verified by MonsterInsights