Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने कॉन्स्टेबल के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो तेजी दिखाइए, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार के युवाओं को पुलिस फोर्स में शामिल होने का सुनहरा मौका मिल रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू
Bihar Police Constable Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार स्वस्थ और शारीरिक रूप से सक्षम होने चाहिए, क्योंकि चयन में शारीरिक दक्षता परीक्षण भी होगा.
Bihar Police Constable Recruitment 2025: उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष, वहीं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी गई है.
Bihar Police Constable Recruitment 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
SC/ST/ट्रांसजेंडर/बिहार की महिला अभ्यर्थी के लिए शुल्क 180 रुपये रखा गया है. जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए शुल्क 675 रुपये है. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से होगा.
यह भी पढ़ें:
Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू
Bihar Police Constable Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा.
Bihar Police Constable Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Constable Recruitment 2025 Apply” लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार फीस जमा कर दें.
- अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI