C-DAC में निकली बंपर भर्तियां, 42 लाख तक की सालाना सैलरी, 31 जुलाई तक करें आवेदन

C-DAC में निकली बंपर भर्तियां, 42 लाख तक की सालाना सैलरी, 31 जुलाई तक करें आवेदन


जो युवा कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी सेक्टर से जुड़े हैं और देश के एक प्रतिष्ठित संस्थान में काम करना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका आया है. C-DAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने अपने एडवांस्ड कंप्यूटिंग रिसर्च (ACR) प्रोजेक्ट के तहत 280 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती देशभर में होने जा रही है और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन पदों पर होगी भर्ती?

  • डिजाइन इंजीनियर – 203 पद
  • सीनियर डिजाइन इंजीनियर – 67 पद
  • प्रिंसिपल डिजाइन इंजीनियर – 5 पद
  • टेक्निकल मैनेजर – 3 पद
  • सीनियर टेक्निकल मैनेजर – 1 पद
  • चीफ टेक्निकल मैनेजर – 1 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में कम से कम 60% अंकों के साथ होनी चाहिए. इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना भी जरूरी है.

आयु सीमा क्या है?

C-DAC ने अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा तय की है. कुछ पदों पर अधिकतम आयु 30 वर्ष, तो कुछ पर 65 वर्ष तक है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • डिजाइन इंजीनियर को सालाना 18 लाख रुपये
  • सीनियर डिजाइन इंजीनियर को 21 लाख रुपये
  • प्रिंसिपल डिजाइन इंजीनियर को 24 लाख रुपये
  • टेक्निकल मैनेजर को 36 लाख रुपये रुपये
  • सीनियर टेक्निकल मैनेजर को 39 लाख रुपये
  • चीफ टेक्निकल मैनेजर को 42 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलेगा

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से हो सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

कैसे करें आवेदन?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाएं.
  2. फिर उम्मीदवार “Career” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  4. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
  5. फिर  उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Loading

More From Author

एक दो नहीं, लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहा है पूरा 11,910 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

एक दो नहीं, लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहा है पूरा 11,910 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

बेंगलुरु में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, CM ने जताई नाराजगी

बेंगलुरु में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, CM ने जताई नाराजगी